ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी बोले, बंगाल में उसी जगह बनाएंगे विद्यासागर की भव्य मूर्ति

पीएम मोदी ने बंगाल हिंसा का किया जिक्र

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा पर सियासत गरम हो चुकी है. ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. लेकिन अब पीएम मोदी ने एक बड़ी घोषणा कर दी है. पीएम मोदी ने यूपी के मऊ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम उसी जगह पर विद्यासागर की पंचधातु से बनी भव्य मूर्ति की स्थापना करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने टीएमसी पर मूर्ति तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए कहा, परसों अमित शाह की रैली में कोलकाता में टीएमसी के गुंडो ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया. ऐसा करने वालों को कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए. हमारी सरकार विद्यासागर जी के विजन के लिए समर्पित है.

'सत्ता के नशे में चूर है दीदी'

पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी पाकिस्तान के पीएम को पीएम मानती हैं पर हिंदुस्तान के पीएम को नहीं. उन्होंने टीएमसी पर बीजेपी की रैलियों में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया. अपनी एक रैली का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल में मेरी एक रैली के दौरान मुझे अपना संबोधन छोड़ना पड़ा. दीदी ये सब कुछ सत्ता के नशे में कर रही हैं. उनका बस चले तो वहां हमारे हेलिकॉप्टर को उतरने भी नहीं देगी. मैं बहुत दिनों से उनका रवैया देख रहा हूं. आज शाम को पश्चिम बंगाल में मेरी रैली है, देखते हैं दीदी ये रैली होने देती है या नहीं.

एसपी-बीएसपी पर बोला हमला

पीएम मोदी ने अपनी रैली में एसपी-बीएसपी गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, एसपी-बीएसपी ने अवसरवादी गठबंधन करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के कार्यकर्ता एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं. एसपी-बीएसपी ने सोचा कि वोट एक दूसरे को ट्रांसफर हो जाएगा, इन्होंने कुछ जातियों को अपना गुलाम समझ लिया था. बुआ हो या बबुआ हो, इन लोगों ने गरीबों से खुद को दूर कर लिया है. इन्हें उनका सुख-दुख नजर नहीं आता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×