प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को एक 'भ्रष्ट' राजनेता बताया है. इसके बाद से ही कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष नरेंद्र मोदी पर हमलावर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री अपनी सनक में एक नेक इंसान की शहादत का निरादर कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "अमेठी की जनता जवाब देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी. हां मोदीजी, यह देश धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता."
शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया, जिसने अपना जीवन देश के लिए कुर्बान किया.प्रियंका गांधी, महासचिव कांग्रेस
बता दें, शनिवार को मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक रैली में राजीव गांधी पर जुबानी हमला किया और 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' बताया था.
'मृत व्यक्ति के लिए कभी बुरा ना बोलें'
राजीव गांधी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पीएम से पूछा है कि 'मृत व्यक्ति के लिए कभी बुरा ना बोलें', क्या पीएम ने ये प्राचीन कहावत सुनी है? इसके साथ ही उन्होंने पीएम से सवाल किया है कि क्या कोई भी धर्म किसी मृत व्यक्ति को अपमानित करने की इजाजत देता है?
कांग्रेस नेता ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर प्रधानमंत्री के बयान से साफ होता है कि वह सामने दिख रही हार से किस कदर निराश और डरे हुए हैं.”
राजीव गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा, "राजीव जी ने मातृभूमि के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. मैं इस तरह के बयान और भाषा की निंदा करता हूं."
'जो लोग शहीद हुए हैं, वो हमारे सम्मान के पात्र हैं'
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, पीएम का बयान उन लोगों का स्तर दिखाता है जो सत्ता पर काबिज होने की खातिर कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "जो लोग शहीद हुए हैं, वो हमारे सम्मान के पात्र हैं और उनका परिवार हमारी सहानुभूति के हकदार हैं. चुनाव हो या न हो, ये बुनियादी मानवता है.’’
राजीव गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा, "राजीव जी ने मातृभूमि के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. मैं इस तरह के बयान और भाषा की निंदा करता हूं."
बता दें, पीएम ने राहुल गांधी के दिवंगत पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बगैर कहा था, “आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था. लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया. नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा. ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)