ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी ने राजीव गांधी पर किया वार,जवाब में राहुल ने दिया प्यार 

राजीव गांधी पर नरेंद्र मोदी के हमले के बाद राहुल गांधी ने किया जवाबी वार 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राफेल सौदे पर पार्लियामेंट में बहस के बाद राहुल गांधी की झप्पी से पीएम नरेंद्र मोदी बुरी तरह चिढ़ गए थे.अब राहुल ने एक बार फिर उन पर तंज करने वाला एक ट्वीट किया है. राहुल का यह ट्वीट पीएम मोदी के उस हालिया बयान पर है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजीव गांधी का जीवन भ्रष्टाचारी नंबर 1 के तौर पर समाप्त हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी के इस बयान पर राहुल ने ट्वीट कर कहा

मोदी जी जंग खत्म हो चुकी है. अब आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं. खुद के बारे में अपने विचारों को मेरे पिता पर थोप कर आप बच नहीं पाएंगे. मेरी तरफ से आपको बहुत प्यार और एक बार फिर झप्पी.

राफेल मुद्दे को लेकर राहुल मेरी छवि खराब कर रहे हैं : मोदी

नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा था कि राहुल गांधी राफेल मुद्दे को लेकर उनकी छवि खराब कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नम्बर वन' के रूप में समाप्त हुआ था. मोदी ने प्रतापगढ़ और बस्ती में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियों में कहा कि राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में माना था कि वह मोदी से तब तक नहीं जीत सकते, जब तक मोदी की मेहनत, ईमानदारी और भारत भक्ति पर दाग नहीं लगाते.

पीएम ने राहुल गांधी के दिवंगत पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बगैर कहा था

आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था. लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया. नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा. ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए कहा कि जो पार्टी पहले फेज के मतदान से पहले खुद को प्रधानमंत्री पद की दावेदार बता रही थी, वह अब मानने लगी है कि हम तो उत्तर प्रदेश में सिर्फ वोट काटने के लिये चुनाव लड़ रहे हैं. इस 'वोट कटवा' कांग्रेस का कितना पतन हो गया है, यह इसका जीता जागता सबूत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×