पीएम मोदी की लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बड़ी जीत के बाद दुनियाभर के नेता भारत से अच्छे रिश्तों को लेकर उनसे बात कर चुके हैं. जीत के बाद ट्विटर पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन अब फोन पर बातचीत का दौर शुरू हो चुका है. इसी क्रम में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भी पीएम मोदी से बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच भरोसा कायम करने और आतंकवाद-हिंसा से मुक्त माहौल बनाने की बात कही.
शांति के लिए बाचतीच
दोनों नेताओं में सीमा पर शांति बनाए रखने के बारे में भी बातचीत हुई. इससे पहले पीएम मोदी और पाक पीएम के बीच बालाकोट स्ट्राइक के बाद बात हुई थी. जानकारी के मुताबिक इमरान खान ने पीएम मोदी को उनकी जीत की बधाई देने के लिए फोन किया था. लेकिन इस दौरान कई अहम मुद्दों पर भी दोनों नेताओं में बात हुई.
आतंकवाद को लेकर भारत का कड़ा रुख
भारत पहले से ही पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों को लेकर कड़ा रुख अपनाता आया है. कश्मीर में आतंकियों के सफाए को लेकर भी मोदी सरकार पिछले कुछ सालों में काफी सख्त रही है. यहां पाकिस्तान की तरफ से हो रही फंडिंग और घुसपैठ के बारे में भी कई बार चर्चा हो चुकी है. ऐसे में पीएम मोदी और इमरान खान के बीच हुई बातचीत में आतंकवाद का मुद्दा सबसे ऊपर रहा.
पाकिस्तान विदेश मंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि मोदी और इमरान खान किर्गिस्तान में होने वाले शांघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) सम्मेलन में मिल सकते हैं. यह सम्मेलन अगले महीने जून में होगा. यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी अपनी जीत के बाद किसी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
क्या बोले इमरान खान
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत को लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, खान ने मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी. दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी इच्छा दोहराते हुए खान ने कहा कि वे इन उद्देश्यों को आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करने की आशा रखते हैं. फैसल ने कहा, खान ने इच्छा जताई कि अपने लोगों की बेहतरी के लिए दोनों देश मिलकर काम करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)