ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु: वेल्लोर लोकसभा सीट पर नोट ने रोका वोट, चुनाव रद्द

तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द कर दिए गए हैं. यहां कैश की भारी जब्ती के कारण चुनाव रद्द किए गए हैं. पिछले दो हफ्तों में डीएमके नेताओं के यहां से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. सिर्फ एक गोदाम से 11.5 करोड़ की नकदी जब्त हुई थी. इस सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होना था. जिला पुलिस ने डीएमके कैंडिडेट कातिर आनंद और दो अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 अप्रैल को चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति से चुनाव रद्द करने की सिफारिश की थी. अब राष्ट्रपति ने इसपर अपनी मंजूरी दे दी है. नियम के मुताबिक सिर्फ राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से ही चुनाव रद्द हो सकते हैं. चुनाव आयोग के बयान के मुताबिक वेल्लोर लोकसभा सीट पर तो चुनाव रद्द हो गए हैं लेकिन इसी लोकसभा क्षेत्र की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे या नहीं, ये अभी साफ नहीं है. यहां अंबूर और गुडियट्टम विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखकर इस सीट पर चुनाव रद्द करने की बात कही थी. नियम के मुताबिक सिर्फ राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से ही चुनाव रद्द हो सकते हैं. जिला पुलिस ने डीएमके कैंडिडेट कातिर आनंद के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

EC ने जब्त की 2 हजार करोड़ की अवैध शराब और कैश

चुनाव आयोग ने 2 हजार करोड़ से ज्यादा का कैश, शराब और दूसरी चीजें जब्त की हैं. बता दें कि ये सब चुनाव प्रचार के दौरान अवैध रूप से इस्तेमाल किया जाना था. इस मामले में गुजरात सबसे ऊपर है. चुनाव आयोग ने गुजरात से अभी तक 514 करोड़ की जब्ती की है. वहीं तमिलनाडु से 468 करोड़ और दिल्ली से 384 करोड़ की जब्ती हुई है.

चुनाव आयोग ने बताया है कि उसने देशभर से 575 करोड़ रुपये कैश में बरामद किए हैं. वहीं 89 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद किए है वहीं 486 करो़ड़ रुपये का सोना किया है. साथ ही 192 करोड़ रुपये की शराब भी जब्त की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×