लोकसभा चुनाव में प्रचार का शोर भले ही अब थम चुका हो, लेकिन एग्जिट पोल के बाद कुछ नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी नेता कांग्रेस की बड़ी हार का दावा कर रहे हैं. इसी को लेकर प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि एग्जिट पोल पर बिल्कुल भी भरोसा न करें. 23 मई को फैसला हमारे हक में होगा.
प्रियंका का ऑडियो मैसेज
प्रियंका ने एग्जिट पोल के एक दिन बाद सोमवार को एक ऑडियो मैसेज जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा -
‘प्यारे कार्यकर्ता बहनों और भाइयों अफवाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए. ये आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं. इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बनती है. स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग सेंटर में डटे रहिए और चौकन्ने रहिए. हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी मेहनत और आपकी मेहनत फल लाएगी.’
प्रियंका गांधी पहले भी कई चुनावों में भाई और अपनी मां के लिए प्रचार कर चुकी हैं. लेकिन इस चुनाव में उन्होंने पहली बार बतौर कांग्रेस महासचिव प्रचार किया. उन्हें राहुल गांधी ने पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रियंका ने यूपी में कई रैलियां और रोड शो भी किए. अब पहली बार उन्होंने एग्जिट पोल पर अपना रिएक्शन दिया है और ऑडियो मैसेज देकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया है.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल?
चुनाव नतीजों से पहले अलग-अलग एजेंसियों और न्यूज चैनलों ने अपने एग्जिट पोल के जरिए चुनाव के संभावित नतीजे बताए. ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है. बीजेपी नेताओं ने जिसका जश्न भी मनाना शुरू कर दिया है. न्यूज 24-चाणक्य के मुताबिक, एनडीए को 350 यूपीए को 95 और अन्य को 97 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
आज तक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को 542 सीटों में से 339-365, यूपीए को 77-108, एसपी-एसपी-आरएलडी को 10-16 और अन्य को 69-95 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. ABP न्यूज-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. इस पोल में 542 सीटों में से एनडीए को 267, कांग्रेस को 127 और अन्य को 148 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)