देश में जैसे ही चुनावी सीजन आता है एक चीज जरूर देखने को मिलती है वो है नेताओं का दल बदल. इस सीजन में भी कई सारे आयाराम-गयाराम देखने को मिले, अब खबर है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा के नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. 12 अप्रैल को महाराष्ट्र के अहमदनगर में पीएम मोदी की रैली है, पाटिल इस रैली में पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, राधाकृष्ण विखे पाटिल ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा है कि वो आने वाले 3-4 दिनों में कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं. इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी में शामिल होंगे.
बेटा कर चुका है बीजेपी जॉइन
राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन कर चुके हैं. बीजेपी ने उनको लोकसभा चुनाव में अहमदनगर सीट से टिकट भी दिया है. अहमदनगर लोकसभा सीट पर राधाकृष्ण विखे पाटिल की पत्नी और सुजय की मां अपने बेटे के लिए प्रचार कर रहीं हैं.
सुजय के लिए राधाकृष्ण ने अहमदनगर से टिकट की मांग की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. बाद में सुजय बीजेपी में शामिल हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)