कई मीडिया हाउस सूत्रों के हवाले से ये खबर चला रहे हैं कि राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है. अब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साफ किया है कि इस्तीफे की पेशकश जैसी खबरें गलत हैं.
इससे पहले लोकसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला मोदीजी और बीजेपी के पक्ष में सुना दिया है.
विचारधारा के खिलाफ लड़ाई: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और कार्यकर्ता पूरे दम से लड़े हैं. ये विचारधारा की लड़ाई है.
एक बीजेपी की सोच है दूसरी कांग्रेस की सोच है. लेकिन हमें मानना पड़ेगा कि इस चुनाव में मोदीजी और बीजेपी जीते हैं. आज जनादेश का दिन है, मैं क्या सोचता हूं ये विषय नहीं है, विषय ये है कि जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुना हैराहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस
स्मृति ईरानी को बधाई: राहुल गांधी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने अमेठी में मिली हार को भी स्वीकार किया है और स्मृति ईरानी को बधाई दी है.
अमेठी से स्मृति ईरानी जीती हैं, मैं उनको बधाई देता हूं. ये अमेठी की जनता का फैसला है मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं. स्मृति ईरानी जी प्यार से अमेठी की देखभाल करें.राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस
राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से ये भी कहा कि वो डरे नहीं, घबराएं नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)