ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक चौकीदार ने देश के चौकीदारों को किया बदनाम : राहुल 

राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- एक चौकीदार की वजह से देश सारे चौकीदार बदनाम 

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में चुनावी रैली कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बिहार से जो चौकीदार बन कर जाता है वह ईमानदार होता है. उन्होंने कहा कि लोगों को चौकीदार की सच्चाई के बारे में पता चलने लगा है. सच्चाई से चौकीदार घबराने लगे हैं. उन्हें लगने लगा है कि अब उनकी जगह जेल में होगी. जब भी राफेल सौदे की जांच होगी तो देश के चौकीदार नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी जेल जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुपौल में राहुल ने पूछा, मोदी सरकार ने बिहार को पैकेज क्यों नहीं दिया

सुपौल में राहुल ने कहा कि जब कोसी में कुसहा त्रासदी आई तो यूपीए सरकार ने ने 125 करोड़ का पैकेज दिया था. क्या अब बाढ़ नहीं आती है? क्या चौकीदार यहां चौकीदारी करने आता है? उन्होंने कहा कि एक शख्स की वजह से इस देश के चौकीदारों को बदनाम किया जा रहा है.

राहुल ने कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन के पक्ष में वोट देने की अपील की. 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान है जो अररिया, सुपौल और मधेपुरा में होगा.राहुल ने सुपौल में कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो अगले साल देश में दो बजट पेश होंगे. एक सामान्य बजट और एक किसानों के लिए अलग से बजट.

0

पीएम नरेंद्र मोदी को बताने के लिए गरीबों के खाते में पैसे डालना चाहता हूं. पांच करोड़ लोगों के खातों में पैसे डालना चाहता हूं. गरीबों को पैसे क्यों नहीं दिए जा सकते हैं.

तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को कोसी की तीन सीटों अररिया, सुपौल और मधेपुरा में वोटिंग होगी. राहुल की नजर यहां के करीब 50 लाख वोटरों पर है. वह आरजेडी की आपत्ति के बावजूद यहां सभा कर रहे हैं. आरजेडी गठबंधन धर्म के नाम पर कांग्रेस पर दबाव बना रही थी कि सुपौल की कांग्रेस उम्मीदवार रंजीता रंजन के पक्ष में कांग्रेस का नेता कोई रैली न करे. क्योंकि रंजीता के पति पप्पू यादव महागठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ मधेपुरा से लड़ रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×