भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य सभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2022) के लिए अपने 16 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले बीजेपी ने असम, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड और त्रिपुरा से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पार्टी ने असम से पबित्रा मार्गेरिटा, हिमाचल प्रदेश से डॉ सिकंदर कुमार, नागालैंड से एस फांगनोन कोन्याक और त्रिपुरा से प्रोफेसर माणिक साहा को मैदान में उतारा है.
पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् भी उम्मीदवार
बीजेपी ने महाराष्ट्र से कविता पाटीदार, कर्नाटक से वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् (Nirmala Sitharaman) समेत जग्गेश को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है.
वहीं महाराष्ट्र से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और डॉक्टर अनिल सुखदेवराव बोंडे को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है.
बात अगर उत्तर प्रदेश की करें को उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी, डॉक्टर राधामोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह संगीता यादव को मैदान में उतारा है.

Rajyasabha Elections: BJP ने 16 उमीदवारों की लिस्ट जारी की, पीयूष गोयल का भी नाम
बिहार से सतीश चंद्र दुबे और शंभु शरण पटेल बीजेपी के लिए राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे. वहीं हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार हैं.
57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 10 जून को होंगे. ये सीटें हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में हैं.

Rajyasabha Elections: BJP ने 16 उमीदवारों की लिस्ट जारी की, पीयूष गोयल का भी नाम
समाजवादी पार्टी (एसपी) ने यूपी से कपिल सिब्बल, जावेद अली और जयंत चौधरी को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस पार्टी ने अबतक राज्यसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों में जयराम रमेश, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, राजीव शुक्ला, अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला, शैलजा कुमारी, प्रवीण चक्रवर्ती, आनंद शर्मा और मुकुल वासनिक शामिल हैं.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)