हरियाणवी डांसर और एक्टर सपना चौधरी एक बार फिर राजनीतिक मंच पर नजर आई हैं. उन्होंने अब मनोज तिवारी के साथ रोड शो में हिस्सा लिया है. जिसके बाद एक बार फिर सपना के बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें तेज हो चुकी हैं. इससे पहले भी कई बार सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आई थीं.
दोस्ती निभाने के लिए हुई शामिल
पहली बार बीजेपी के किसी मंच में खुलेतौर पर शामिल हुईं सपना चौधरी ने राजनीति में आने से फिलहाल इनकार किया है. उनसे जब पूछा गया कि मनोज तिवारी के रोड शो में शामिल होने के बाद क्या वो बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं? इसके जवाब में सपना ने कहा, ऐसा नहीं है. मैं बीजेपी ज्वाइन नहीं कर रही हूं. मनोज तिवारी मेरे अच्छे दोस्त हैं, इसीलिए रोड शो में आई हूं.
सपना चौधरी को इससे पहले भी कई बार मनोज तिवारी के साथ देखा गया. पिछले दिनों दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सपना चौधरी जल्द बीजेपी में शामिल हो सकती हैं और लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं
कांग्रेस से छुड़ाया था पल्ला
सपना चौधरी का नाम राजनीति से तब जुड़ने लगा जब उनके कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरें सामने आईं. सपना ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद बताया गया कि सपना ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. इसके साथ उनकी फोटो भी शेयर की गईं, जिसमें सपना मेंबरशिप फॉर्म भरती हुई दिख रही थीं.
लेकिन इसके ठीक एक दिन बाद सपना चौधरी ने यू-टर्न लिया और कांग्रेस में शामिल होने की बात से साफ इनकार कर दिया. हालांकि इसके बाद कांग्रेस ने खुद उनका मेंबरशिप फॉर्म सार्वजनिक कर दिया था. सपना के बैकफुट पर जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने उन पर जमकर हमला बोला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)