ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exit Poll से थोड़े अलग और हटके हैं सट्टा बाजार के आंकड़े

ज्यादातर न्यूज चैनल्स और एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत से ज्यादा सीटों का अनुमान है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एग्जिट पोल के ज्यादातर नतीजों की तरह सट्टा बाजार में भी 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत बताई जा रही है, लेकिन वो एग्जिट पोल की तुलना में कुछ कम सीटें दे रहे हैं. ज्यादातर न्यूज चैनल्स और एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत से ज्यादा सीटों का अनुमान है. लेकिन सट्टा बाजार बीजेपी को 238 से 245 सीटें दे रहा है. मतलब कि बहुमत से कम.

  • राजस्थान में सट्टेबाज बीजेपी को 242-245 सीटें दे रहे हैं.
  • दिल्ली के सट्टा बाजार में ये संख्या 238-241 है.
  • करीब-करीब यही आंकड़ा मुंबई का भी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 282 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी के दूसरे सहयोगी दलों के साथ NDA की कुल 336 सीटें थीं. इस बार ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को अकेले बहुमत के करीब दिखाया गया है, वहीं सट्टा बाजार में यह आंकड़ा कुछ कम है. लेकिन NDA को वे पूर्ण बहुमत दे रहे हैं. सट्टा बाजार का मानना है कि कांग्रेस 75-82 सीटें जीत सकती है.

राजस्थान के फलोदी में MP में सरकार बदलने पर सट्टा

वहीं राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार में मध्य प्रदेश में सरकार बदलने पर बड़ा दांव लगाया जा रहा है. एक सट्टेबाज ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के तुरंत बाद मध्य प्रदेश में सरकार बदलना एक बड़ी घटना होगी. सटोरिए ने कहा, "साल 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 114 और बीजेपी ने 109 सीटें जीती थी.

उस दौरान बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए काफी कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाई और कांग्रेस के कमलनाथ ने सरकार बनाई. उस वक्त सट्टा बाजार भौंचक रह गया था, लेकिन अब हमारा गणित कह रहा है कि वे कुछ बड़ी योजना बना रहे हैं." उसने कहा, "अब हमारे शोध के नतीजे हैं कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए हर समीकरण को आजमाएगी."

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×