चुनाव ट्रैकर के 16वें एपिसोड में हम आपके सामने हैं, तो तैयार हो जाइए आज के चुनावी डोज के लिए. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, एनडीए की सरकार वापस आ रही है. इसके पहले के आकलन बता रहे थे कि बीजेपी बहुमत से दूर रहने वाली है.
एग्जिट पोल में NDA को बहुमत
एग्जिट पोल के कुछ नतीजे बीजेपी को बहुमत के पार तो कुछ बहुमत के नजदीक बता रहे हैं. एनडीए की सरकार आसानी से बनती दिख रही है. लेकिन एग्जिट पोल कैसे कराए जाते हैं और कितने सटीक होते हैं, इस पर लगातार बहस होती रही है. 2004 और 2009 में भी इनके अनुमान सही नहीं निकले थे. लेकिन एक बात जो साफ दिख रही है वो ये है कि मीडिया में जिस तरह से बातें हो रही थी कि बीजेपी बहुमत से दूर रहेगी, ऐसा नहीं है. अपने सहयोगियों के साथ एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है.
लेकिन कई लोग कह रहे हैं कि उन्हें इन आंकड़ो पर भरोसा नहीं है. विपक्षी पार्टियां भी 23 मई का इंतजार करने को कह रही हैं.
शेयर बाजार में उछाल
सेंसेक्स सोमवार को 1400 अंक के करीब उछला. दिन में सेंसेक्स और निफ्टी में इतना उछाल दस साल बाद देखने का मिला. शेयर बाजार इस बात से राहत महसूस कर रहा है कि अनिश्चितता खत्म हो गई. मोदी सरकार बिना किसी दबाव के वापस आ रही है. बाजार सरकार और इकनॉमिक पॉलिसी एक जैसे रहने की खुशी मना रहा है. क्योंकि इसके पहले लगातार बाजार गिर रहा था. आगे आने वाले दिनों में भी यही उछाल जारी रहेगा ये देखने और समझने वाली बात होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)