ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exit Polls 2019: स्टूडियो में उड़ा हेलिकॉप्टर,ट्विटर पर लगा लाफ्टर

ट्विटर पर #exitpoll2019 टाॅप ट्रेंड पर रहा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एग्जिट पोल को लेकर सुबह से ही खूब हलचल रही. हर कोई अपना अंदाजा लगा रहा था, जीत-हार का दावा कर रहा था. 7वें फेज की वोटिंग खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल आए. टीवी चैनल भी उन ‘जादुई नंबरों’ को दर्शकों के सामने परोसने के लिए ‘बेजोड़’ प्रोडक्शन के साथ तैयार थे.

बानगी के तौर पर, न्यूज 18 के एंकर एनिमेटिड हेलिकॉप्टर में उड़ान भर रहे थे, जिस राज्य के ऊपर उनका हेलीकॉप्टर मंडराता वहां का वोटर टर्नआउट और सीट की संख्या नक्शे पर दिखने लग जाते. अब ट्विटर के मनमौजियों को इससे ज्यादा भला क्या चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आप भी देखकर बताइए, आपका रिएक्शन क्या होगा?

एक ट्विटर यूजर ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि एक दिन न्यूज चैनल, एडिटर, एंकर उन चीजों को देखेंगे जिसे उन्होंने बार-बार न्यूज के नाम पर सामने रखा और फिर एक साधारण सवाल पूछेंगे: क्यों?"

रिपब्लिक टीवी पर तो एग्जिट पोल का विश्लेषण करने के लिए गेस्ट कार से आए और अर्णब गोस्वामी बाकायदा उन्हें रिसीव करने पहुंचे.

जी हां, यकीन मानिए टीवी स्टूडियो में ऐसा हुआ!

आनंद रंगनाथन का ये ट्वीट आपको फिल्म शोले का पानी की टंकी वाला सीन याद दिला देगा.

एक एग्जिट पोल और 10 से ज्यादा पैनलिस्ट. #रिपब्लिक है तो मुमकिन है!

अलग-अलग चैनलों के अलग-अलग एग्जिट पोल से कई यूजर्स कंफ्यूज हो गए.

उन्हें सोना बेहतर लगा!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, कुछ लोग काफी सीरियस थे.

एक्टर सिद्धार्थ ने ट्विटर पर लोगों को कंफ्यूज न होने की सलाह दी.

“एग्जिट पोल कुछ और नहीं बल्कि अटकलें हैं. असली रिजल्ट का इंतजार करना बेहतर है. इस बीच ये मान लेना सुरक्षित है कि केंद्र में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. भ्रमित या उत्तेजित होने की कोई जरूरत नहीं है.”

सीनियर जर्नलिस्ट अखिलेश शर्मा ने ट्वीट किया “नरेंद्र मोदी इतिहास रचने जा रहे हैं. धमाके के साथ वापस आने की संभावना है. प्रो इन्कम्बेंसी लहर है. बीजेपी 2014 के प्रदर्शन को दोहरा सकती है और बहुमत के करीब पहुंच सकती है. एनडीए 325 से ऊपर. कांग्रेस 75 से नीचे रहने की संभावना.”

अब सोशल मीडिया पर आए इन रिएक्शन को देखकर आप एग्जिट पोल के नतीजों को किस तरह ले रहे हैं.

जल गई ना दिमाग की बत्ती!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×