ADVERTISEMENTREMOVE AD

बवाल के बाद BJP-TMC का वीडियो वॉर, जारी किए हिंसा के वीडियो

टीएमसी ने वीडियो जारी कर बीजेपी के दावों को किया खारिज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में शुरू हुए बवाल ने नया रूप ले लिया है. एक तरफ बीजेपी ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना लिया है, वहीं दूसरी तरफ टीएमसी ने बीजेपी पर हिंसा का आरोप लगाया है. इसके लिए दोनों पार्टियों की तरफ से वीडियो एविडेंस भी जारी किए गए हैं. टीएमसी की तरफ से जारी वीडियो में कुछ बीजेपी समर्थक तोड़फोड़ और हिंसा करते हुए नजर आ रहे हैं. उधर बीजेपी के वीडियो में कुछ लोग पोस्टर फाड़ते दिख रहे हैं.

टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन ने ट्विटर पर लगातार तीन वीडियो शेयर किए. जिनमें बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक जमकर तोड़फोड़, आगजनी और पत्थरबाजी करते दिख रहे हैं. ओब्रायन ने इन सभी वीडियो को सबूत नंबर 1,2 और तीन लिखकर शेयर किया है.

बीजेपी ने भी जारी किया वीडियो

एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद बीजेपी ने भी हिंसा का वीडियो जारी किया है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कुछ वीडियो शेयर कर इसे टीएमसी के खिलाफ बड़ा सबूत बताया. इस वीडियो में कुछ लोग बीजेपी के बैनर फाड़ते हुए और पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने लगाए आरोप

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का जिम्मेदार टीएमसी को बताया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि टीएमसी के लोगों ने जानबूझकर हमला किया. जिसमें कई बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. इस दौरान हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के लिए भी बीजेपी ने टीएमसी को ही जिम्मेदार ठहराया था. अमित शाह ने कहा था, "टीएमसी के समर्थकों ने हमारे रोड शो पर हमला किया और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भिड़ गए. लेकिन फिर भी हमने अपनी रैली तय जगह पर पूरी की. मुझे उम्मीद है कि बंगाल के लोग इसका करारा जवाब देंगे."

अमित शाह ने चुनाव आयोग से भी टीएमसी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सिर्फ पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है. लेकिन चुनाव आयोग इस मामले में चुप्पी साधे बैठा है. आयोग को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

दिल्ली में खोला मोर्चा

बीजेपी अब इस मुद्दे को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करने की तैयारी में है. बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे खुद पर किया गया जानलेवा हमला बताया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×