ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में अखिलेश 20 सीट के पार भी नहीं पहुंच रहे, एग्जिट पोल में NDA को कितनी बढ़त?

UP Exit Polls 2024: न्यूज 24 टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल ने 80 में से बीजेपी को 61 से 75 सीटें, इंडिया गठबंधन को 6 से 18 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

Uttar Pradesh Exit Poll 2024: दिल्ली की कुर्सी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है और शायद यही कारण है कि केंद्र में सरकार बनाने की उम्मीद रखने वाली सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव के दौरान यूपी में पूरा दमखम झोंक देती है. आधिकारिक नतीजों पर से पर्दा तो 4 जून को उठेगा लेकिन रुझानों की टोह लेता एक्जिट पोल एक बार फिर बीजेपी को यूपी में मजबूत स्थिति में दिखा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एग्जिट पोल में यूपी में कौन जीत रहा?

न्यूज 24 टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल ने 80 में से बीजेपी को 61 से 75 सीटें, इंडिया गठबंधन को 6 से 18 सीटें मिलती दिख रही हैं.

वहीं एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक यूपी में इंडिया अलायंस 36.9 फीसदी वोट हासिल कर सकता है. NDA को 44.1 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बीएसपी का वोट प्रतिशत 14.2 के आसपास रह सकती है. सीट शेयर की बात करें तो यूपी में इंडिया अलायंस को 15 से 17 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एनडीए को 62-66 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल में बीएसपी का खाता नहीं खुलने का दावा किया गया है.

टाइम्स नाउ ने यूपी में एनडीए को 69 और इंडिया गठबंधन को 11 सीटें दी हैं. वहीं जन की बात ने यूपी में एनडीए को 68 से 74 सीटें और इंडिया अलायंस को 6 से 12 सीट देती दिख रही है. यानी ऊपर दिए चारो एग्जिट पोल को देखें तो इंडिया अलायंस 18 सीट से ज्यादा जाती नहीं दिख रही है. वहीं एनडीए 70 के आंकड़े को भी पार कर सकती है.

एक्सेस माय इंडिया (India Today - Axis My India) के एग्जिट पोल का अनुमान है कि एनडीए को प्रदेश में 67-72 सीट मिल सकती हैं. एनडीए गठबंधन का वोट शेयर 48% रह सकता है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष में इंडिया गठबंधन 39% वोट शेयर के साथ 8-12 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

क्या थे 2019 में परिणाम?

2019 लोकसभा चुनाव में 80 लोकसभा सीटों वाली उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 78 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे जिसमें उन्हें रिकॉर्ड 62 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था और दोनों को एनडीए के खाते में आया.

जहां 2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है वहीं 2019 में एसी बहुजन समाज पार्टी के साथ चुनाव लड़ी थी. इस गठबंधन में जैन चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल भी शामिल थी. 2019 लोकसभा चुनाव में मायावती के नेतृत्व वाली बीएसपी को 10 तो वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. एक सीट कांग्रेसी खाते में गई थी.

2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए का वोट शेयर 50.76 परसेंट था तो वहीं एसपी बीएसपी गठबंधन का वोट शेयर 38.2% था. 67 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस का वोट शेयर 6.31% था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×