उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का विधानसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक है. जिसको लेकर क्विंट हिंदी की टीम यूपी के अलग-अलग हिस्सों से आपके लिए ग्राउंट रिपोर्ट लेकर आ रही है. इसी कड़ी में शादाब मोइजी ने कैराना से बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह से खास बातचीत की. मृगांका सिंह हुकुम सिंह की बेटी हैं जिन्होंने पहली बार कैराना में पलायन का मुद्दा उठाया था. मृगांका सिंह से क्विंट हिंदी ने पलायन से लेकर सभी मुद्दों पर बातचीत की.
क्या बीजेपी कैराना में प्रेशर में है?
हम बिल्कुल प्रेशर में नहीं हैं, यह कैराना का सौभाग्य है कि यहां गृह मंत्री आए और घर-घर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों में काफी उत्साह है, भारतीय जनता पार्टी को लेकर.
मृगांका सिंह के लिए चुनाव कितना मुश्किल है?
पार्टी ने मुझ पर फिर से भरोसा जताया है, पिछली बार मैं सफल नहीं हो पाई थी तो अवश्य चुनौती भरा चुनाव है.
क्या बीजेपी के पलायन के मुद्दे से मृगांका सिंह को नुकसान?
पलायन कैराना की सच्चाई है, उसको झुठला नहीं सकते हैं. पिछले 5 वर्षो में जो परिवार यहां से चले गए थे वह यहां लौट कर आए हैं. जब योगी और गृहमंत्री अमित शाह जी जब उन परिवारों से मिले तब सारे मीडिया ने देखा और पूरे देश ने देखा, पलायन तो सच था ही.
क्या कैराना में सांप्रदायिकता की वजह से हुआ पलायन?
पलायन यहां पर जो अपराध यहां प्रभावी था, 2017 से पहले उसका कारण था. उन्होंने कहा कि योगी जी का जीरो टोलरेंस अपराध के प्रति है उस नीति के कारण अपराध पर लगाम लगी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)