उत्तर प्रदेश (UP Elections) में अगले कुछ ही महीने में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. तमाम सियासी दलों ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी यूपी में लगातार कार्यक्रम कर रही हैं. अब प्रियंका ने यूपी के बाराबांकी पहुंचकर कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाई.
प्रियंका ने कहा- महिलाओं के लिए जारी होगा घोषणा पत्र
इस दौरान प्रियंका गांधी ने वहां मौजूद महिला किसानों के साथ जलेबी भी खाई. महिलाएं अपने हाथों से उन्हें पानी और जलेबी खिलाते दिखीं. प्रियंका ने यहां कहा कि,
"महिलाओं के लिए हम अलग से एक घोषणा पत्र जारी करेंगे. वो करीब एक हफ्ते के अंदर निकलेगा. महिलाओं के लिए जो घोषणाएं करनी हैं, वे सभी उस घोषणापत्र में होंगी."
प्रियंका गांधी ने कहा कि, हमने किसानों के लिए करके दिखाया है. किसान जानते हैं कि पहले क्या था और अब क्या हो रहा है. जब राजीव गांधी जी प्रधानमंत्री थे तो ऐसे ही किसानों का आंदोलन हुआ था. तब राजीव गांधी ने अपना प्रोग्राम रद्द कर किसानों से मुलाकात की थी. प्रियंका ने कहा,
"सरकार कहती है कि विकास हुआ है, मुझे कोई विकास नहीं दिखा. सरकार दावा करती है कि कानून-व्यवस्था में नंबर वन हैं, किसी भी हालत में नंबर 1 नहीं है. जो भी यहां रहता है वो सच्चाई जानता है."
प्रियंका ने पूछा- कोरोना की दूसरी लहर का जिम्मेदार कौन?
प्रियंका गांधी ने कहा कि 100 करोड़ वैक्सीनेशन हुआ है ये अच्छी बात है, लेकिन कोरोना में जो कुछ हुआ उसका जिम्मेदार कौन है? दूसरी लहर में जिस तरह प्रशासन ने लोगों पर आक्रमण किया तब सरकार कहां थी. प्रियंका ने कहा कि ये वैक्सीन पिछले साल लगनी चाहिए थी, अमेरिका ने हमसे कई महीने पहले ऑर्डर दिया था, लेकिन हमने नहीं दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)