ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Hai Na!) यहां आज पब्लिक के लिए वादों की झड़ी लग गई. दोपहर के वक्त बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया. 3 घंटे भी नहीं बीते कि अखिलेश यादव ने भी मीडिया को बुला लिया और पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. दोनों पार्टियों ने युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए कई वादे किए. बीजेपी ने कम्पटीटिव एग्जाम में फ्री कोचिंग की बात तक कह दी तो अखिलेश ने मनरेगा की तर्ज पर युवाओं के लिए न्यूनतम रोजगार की बात कही. कई पन्नों वाले इन घोषणा पत्रों में आपके लिए खास क्या है. आज पॉडकास्ट में उन्हीं को समझते हैं...सुनिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)