विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले उत्तराखंड चुनाव के लिए एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. NEWSX-POLSTRAT के एग्जिट पोल में उत्तराखंड (Uttarakhand Election 2022) में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी की सीटों में कमी का अनुमान जताया गया है. NEWSX-POLSTRATExit Poll में बीजेपी को 31-33 सीट मिलती दिख रही है. वहीं कांग्रेस को 33-35 सीटें मिलने का अनुमान है.
वहीं इस एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 0 से 3 सीट मिलने की बात कही जा रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में दो सीट आने का अनुमान है.
न्यूज 24 और टुडेज चाणक्य के पोल में बीजेपी आगे
न्यूज 24 और टुडेज चाणक्य के पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. न्यूज 24 और टुडेज चाणक्य के मुताबिक एग्जिट पोल में बीजेपी को 43 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं कांग्रेस को 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड में इस बार 65.10 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2017 के विधानसभा चुनावों में 65.56 वोटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी के साथ बीएसपी और निर्दलीय उम्मीदवार भी टक्कर में हैं.
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में ऐसा देखा गया है कि हर बार सरकार अदलती-बदलती रही है. पिछले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. लेकिन इस बार बीजेपी की सीट घटती हुई दिख रही है. 2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीट जीतकर सरकार बनाई थी, वहीं कांग्रेस को सिर्फ 11 सीट ही मिली थी, जबकि दो सीट अन्य के खाते में गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)