कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा है कि उत्तराखंड (Uttarakhand Election) में सत्ता में आने पर पार्टी हरिद्वार हेट स्पीच मामले के आरोपियों को सजा देगी. इसके साथ-साथ कार्रवाई करने में विफल रहने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी तुरंत एक्शन लिया जायेगा.
न्यूज चैनल एनडीटीवी ने बुधवार, 19 जनवरी को हरीश रावत का एक इंटरव्यू प्रसारित किया जिसमें हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार एक सौम्य और आध्यात्मिक स्थान है, वहां असहिष्णु और नफरत भरे भाषण देने वाले लोग कहां से आए.
हरीश रावत ने कहा कि नफरत भरे भाषणों से हरिद्वार के साधु-संत परेशान हैं.
"मैं ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए उत्तराखंड सरकार की निंदा करता हूं”
हरक ने अपनी गलती पर माफी मांगी- हरीश रावत
हरीश रावत ने इस इंटरव्यू में कांग्रेस के पूर्व विधायक हरक सिंह रावत के साथ उनके असहज संबंधों से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए, हरक सिंह रावत ने 2016 में उनके खिलाफ बगावत की थी और बीजेपी में शामिल हो गए.
हरक सिंह रावत को इस सप्ताह की शुरुआत में बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था.
हालांकि हरक सिंह रावत ने कांग्रेस में लौटने के अपने इरादे की घोषणा की है, लेकिन हरीश रावत कथित तौर पर इसके विरोध में रहे हैं. हरीश रावत ने NDTV को बताया कि हरक ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)