ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या घर से दूर रहते हुए भी वोट डाल सकते हैं? जानें यहां

क्या घर से दूर रहते हुए भी वोट डाल सकते हैं? जानें यहां

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग 18 अप्रैल को होने जा रही है. कई लोग ऐसे भी हैं, जो चुनाव के समय अपने घर से दूर हैं और वोट डालने के लिए उन्हें घर आना पड़ता है.

कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पाती, जिस वजह से वे वोट नहीं डाल पाते. ऐसे में क्‍विंट की पापरी दास ने अपने विचार साझा किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने बताया कि वह 27 वर्ष की हैं और अपनी जिंदगी में आज तक वोट नहीं डाल पाईं, क्योंकि वे अपनी पढ़ाई-लिखाई और नौकरी की वजह से घर से दूर रह रही हैं.

उन्‍होंने कहा, ''अगर आप 2011 की जनगणना देखें, तो मेरी तरह 139 मिलियन लोग हैं, जो देश के भीतर कई कारण से प्रवासी हैं (एक राज्य में ही जाने वाले या राज्य से बाहर गए लोगों सहित).तो ऐसे में क्या है, जो मुझ जैसे आंतरिक प्रवासियों को उनके मतदान के अधिकार का प्रयोग करने पर रोक लगा रहा है? पैसा और समय.''

देखिए, ‘एब्सेंटी बैलट/रिमोट वोटिंग’ जैसी चीजें भारत में नहीं हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव ड्यूटी पर तैनात वोटर, सर्विस वोटर और स्पेशल वोटर, भारतीय सेना या भारत सरकार के कर्मचारी, निर्वाचन क्षेत्र से दूर तैनात कर्मचारी अपवाद वाली कैटेगरी में आते हैं.

पापरी का कहना है, ''मैं इनमें से किसी कैटेगरी में नहीं आती हूं. मैं अपना वोट तब तक नहीं डाल सकती, जब तक कि मैं अपनी वोटर आईडी/वोटर सूची में लिखे गए पते पर खुद न पहुंच जाऊं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनौपचारिक पोल टैक्स

उन्होंने बताया, '‘वोट डालने के लिए मुझे अपने काम से कम से कम तीन दिन की छुट्टी लेनी पड़ेगी और नई दिल्ली से पश्चिम बंगाल के लिए ट्रेन या फ्लाइट बुक करानी होगी. इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 5,000 रुपए तक का खर्चा लग ही जाएगा.’'

ये आंकड़ा भारत के 43.37 करोड़ लोगों के लिए अलग-अलग हो सकता है. एक नागरिक के रूप में अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का पोल टैक्स क्यों होना चाहिए?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं NRI लोगों के लिए वोटिंग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि विदेश में रहने वाले भारतीय भी 2017 की अप्रवासी प्रॉक्सी वोटिंग की एक विधि के जरिए अपने स्थान से चुनावों में वोट डाल सकते हैं.

तो ऐसा क्या है, जो देश में 139 मिलियन आंतरिक प्रवासियों के लिए प्रॉक्सी वोटिंग पर कभी विचार नहीं किया गया?

इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए पापरी पूर्व उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी के पास गईं. उन्होंने पापरी को बताया:

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘‘जिस समिति की मैंने अध्यक्षता की थी, वह केवल विदेशी मतदाताओं को दिए जाने वाले विकल्पों पर आधारित थी, जिससे कि वे अधिक पारदर्शी तरीके से वोट डाल सकें. NRI के लिए इंटरनेट वोटिंग का आकलन करते समय हमने इसके अनौपचारिक रूप से पारित होने पर चर्चा की थी. हमने कहा था कि अगर कोई वोटिंग के दिन यात्रा कर रहा है, तो वह भी वोट देने के सक्षम होना चाहिए. लेकिन इस मामले पर आगे कोई चर्चा नहीं की गई. ऐसा इसलिए हो सकता है, क्योंकि उन मतदाताओं का हिसाब लगाना बहुत कठिन होगा, जो चुनाव के दिन यात्रा करते हैं.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो लोग एक अलग निर्वाचन क्षेत्र में चले गए हैं, सिस्टम उन्हें फॉर्म 6 के माध्यम से अलग मतदाता सूची में खुद को रजिस्टर कराने की अनुमति देता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विभिन्न राज्यों से मतदान के नियम

जब पापरी को पता लगा कि वह अपना नाम एक नई मतदाता सूची में दर्ज करवा सकती हैं, तो वह काफी हैरान थीं.

विनोद जुत्शी ने उन्हें बताया, ''आप जब भी दूसरी जगह जाते हैं, तो आपको उस निर्वाचन क्षेत्र के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकार से अनुरोध करना होगा कि वह आपका नाम उस विशेष निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज कर दें और पिछले निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची से आपका नाम हटा दे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस प्रक्रिया को कई बार दोहराया जा सकता है, जब तक कि आप नई जगह का एड्रेस प्रूफ न पा लें. पते के प्रमाणपत्र में कोई भी सरकारी पहचान पत्र, जैसे पासपोर्ट, आधार आदि या बैंक की पासबुक या आपके नाम का बिजली, गैस कनैक्शन का बिल शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां आपको वैलिड एड्रेस प्रूफ की पूरी लिस्ट बताई गई है

  • भारतीय पासपोर्ट
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • रेंट एग्रीमेंट
  • वॉटर बिल
  • गैस कनेक्शन बिल
  • इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
  • फोन बिल
  • बिजली का बिल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर किसी ने नए निर्वाचन क्षेत्र में अपना नाम रजिस्टर नहीं करवाया है, तो वे अपना वोटिंग का अधिकार खो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×