लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो देश के करीब 25 करोड़ लोगों को सालाना 72,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. पार्टी की न्यूनतम आय गारंटी योजना, 'न्याय' के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत देश के 20 फीसदी गरीब परिवारों को हर साल 72,000 रुपये दिए जाएंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह स्कीम 'गरीबी पर अंतिम प्रहार' साबित होगी. उन्होंने कहा कि यह स्कीम उन लोगों के लिए मददगार साबित होगी, जिनकी इनकम 12,000 रुपये प्रति महीने से कम है.
क्या है मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम?
राहुल गांधी के मुताबिक, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम लागू की जाएगी. इस स्कीम के तहत सरकार हर नागरिक को हर महीने एक निश्चित रकम देगी. यह रकम कितनी हो यह गरीबी रेखा के मानक से तय किया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मुताबिक, “हिंदुस्तान में अगर मिनिमन इनकम से कम आमदनी है तो सभी की आय बढ़ाने की कोशिश करेंगे, जिससे उन्हें गरीबी से निकाला जा सके.”
किसे मिलेगा फायदा?
- मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम का फायदा 12,000 रुपये तक की मासिक आय वाले परिवारों को मिलेगा
- देश में 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को दिया जाएगा स्कीम का लाभ
- स्कीम के तहत लाभार्थियों को हर महीने छह हजार रुपये दिए जाएंगे
- लाभार्थियों को स्कीम से सालाना 72000 रुपये का लाभ होगा
- स्कीम के लाभार्थियों को दिए जाने वाली ये रकम सीधे उनके बैंक खातों में डाल दी जाएगी.
- यह योजना चरणबद्ध तरीके से चलाई जाएगी.
- स्कीम का लाभ 5 करोड़ परिवारों को मिलेगा
- इस स्कीम से गरीब परिवारों के 25 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)