ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल में रैली रद्द नहीं करेंगे योगी, बोले-‘याचना नहीं अब रण होगा’

योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल में रैलियां

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बंगाल में हुए बवाल के बाद खबर थी कि योगी आदित्यनाथ की यहां होने वाली रैली रद्द कर दी गई हैं. लेकिन योगी ने बंगाल में रैली करने की बात कही है. उन्होने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. योगी ने अपने इस ट्वीट में कहा कि 'बंगाल मैं आपके बीच रहूंगा, याचना नहीं अब रण होगा.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बोले योगी आदित्यनाथ?

योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर टीएमसी को चैलेंज करते हुए लिखा,

‘बंगाल! सबसे पहले जय श्रीराम से आप सबका अभिवादन! आज आपके बीच रहूंगा तानाशाहों तक यह संदेश पहुंचे कि राम इस देश के कण-कण में हैं, स्वतंत्रता इस देश की जीवनी-शक्ति है और मैं बंगाल के क्रांतिधर्मी युयुत्सु का आह्वान कर रहा हूं. याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन जय या कि मरण होगा! जय हो!’

रैली नहीं हुई रद्द?

इससे पहले खबर आई थी कि योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल के कोलकाता में होने वाली रैली रद्द कर दी गई है. बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा था, , कल इस रैली के लिए स्टेज तैयार किया जा रहा था, तभी वहां मौजूद मजदूरों को पीट-पीटकर भगा दिया गया और स्टेज को तोड़ दिया गया. इतनी जल्दी दूसरा स्टेज तैयार नहीं हो सकता था, इसलिए हमें रैली रद्द करनी पड़ी. लेकिन इसके ठीक बाद योगी आदित्यनाथ का ट्वीट सामने आया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी हाल में रैली रद्द नहीं होनी चाहिए. जिसके बाद एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की रैलियों के लिए तैयारियां शुरू हो गईं. बीजेपी कार्यकर्ता बवाल के बाद एक बार फिर से व्यवस्था में जुट गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलहाल योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के बारासात में रैली को संबोधित किया है. योगी ने बारासात में कहा कि जो भी अमित शाह के रोड शो में हुआ वो ममता सरकार के ताबूत की अंतिम कील बनने जा रहा है. बारासात के बाद योगी कोलकाता सहित दो अन्य जगहों पर रैली करेंगे. बताया जा रहा है कि वो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×