ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध जारी, जयपुर में जलाए गए पोस्टर

जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म पद्मावती के पोस्टर जलाए. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध जारी है. जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म पद्मावती के पोस्टर जलाए. राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह दिवराला ने कहा कि फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने राजपूत संगठनों से वादा किया था कि जब भी फिल्म रिलीज होगी, उससे पहले राजपूत संगठनों को यह फिल्म दिखाई जाएगी, इसके बावजूद भंसाली ने फिल्म के प्रदर्शन की डेट तय कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नारायण सिंह ने चेतावनी दी है कि भंसाली अपना वादा निभाएं वरना देश भर में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे. 

पहले भी किया था हंगामा

बता दें कि राजपूत करणी सेना ने पद्मावती फिल्म में इतिहास से कथित छेड़छाड़ के विरोध में फिल्म की जयपुर में शूटिंग के दौरान भंसाली के साथ दुर्व्यवहार किया था. शूटिंग सेट पर काफी हंगामा भी किया गया था. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान भंसाली को थप्पड़ भी मार दिया था.

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी और रनवीर सिंह ने अल्लाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण का लुक दो पोस्टर के जरिए रिलीज किया गया. रानी पद्मावती के अवतार में दीपिका बेहद खूबसूरत और भव्य नजर आ रही हैं.

(इनपुट भाषा से)

ये भी पढ़ें-

पद्मावती के फर्स्ट लुक में गजब ढातीं दीपिका,ये है इस रानी की कहानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×