ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणेश आचार्य ने यौन उत्पीड़न चार्जशीट पर कहा- 'मुझे जानकारी नहीं, मैं निर्दोष'

आचार्य पर आरोप लगाने के बाद इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन कोरियोग्राफर्स एसोसिएशन ने मेरी सदस्यता रद्द की थी-शिकायतकर्ता

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार, 1 अप्रेल को कहा कि मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. उन पर 2020 में एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर द्वारा दायर एक मामले में यौन उत्पीड़न, पीछा करने और ताक-झांक का आरोप लगाते हुए आरोप पत्र दायर किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार 35 वर्षीय असिस्टेंट कोरियोग्राफर से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने पुष्टी की है कि गणेश आचार्य के खिलाफ चार्जशीट दायर हुई है.

गणेश आचार्य के वकील रवि सूर्यवंशी ने कहा कि उन्हें पुलिस ने चार्जशीट के बारे में सूचित नहीं किया है. सूर्यवंशी ने कहा, "मेरे पास चार्जशीट नहीं है इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता, लेकिन एफआईआर की सभी धाराएं जमानती हैं."

असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि गणेश आचार्य ने उनके साथ यौन संबंधों को ठुकराने के बाद उन्हें परेशान किया था. उसने उन पर भद्दे कमेंट्स करने, उन्हें पोर्न मूवी दिखाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था.

असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने बताया कि "मई 2019 में गणेश आचार्य ने कहा था कि शारीरिक संबंध बनाने पर वो उन्हें सफलता के मुकाम पर पहुंचाएंगे. लेकिन मेरे मना करने के छह महीने बाद मुझे इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन कोरियोग्राफर्स एसोसिएशन ने उनकी सदस्यता समाप्त कर दी थी."

गणेश आचार्य ने इस मामले पर क्या कहा?

गणेश आचार्य ने कहा, मुझे चार्जशीट या इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. मुझे इस बारे में सूचित नहीं किया गया है. मैंने शिकायकर्ता के खिलाफ पहले ही मानहानि की शिकायत दर्ज करा दी है, जो कि विचाराधीन है.

उन्होंने कहा, "मैं निर्दोष हूं और मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण हैं. मुझे अपनी न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और मेरे ऊपर लगे आरोपों की सच्चाई सामने आ जाएगी. चार्जशीट के संबंध में, मैं प्रासंगिक समय पर सलाह के अनुसार आवश्यक कानूनी सहारा लूंगा."

बता दें कि इससे पहले भी आचार्य ने इन आरोपों को नकार दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×