एक्टर विक्की कौशल इस शनिवार को अपना 32वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से इस बार वो अपना बर्थडे घर पर ही मनाएंगे. विक्की इस लॉकडाउन में अपने भाई सन्नी कौशल, एक्शन डायरेक्टर पिता शाम कौशल और मां के साथ मुंबई में ही रह रहे हैं. ऐसे में विक्की घर के कामों में खूब हाथ बंटा रहे हैं, खासकर वो किचन में अपने भाई सन्नी की खूब मदद करते हैं.
सन्नी के गाइडेंस में विक्की अभी तक सिर्फ ऑमलेट को फ्लिप करना ही सीख पाए हैं. मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में विक्की ने बताया कि, “मैं तो सिर्फ ऑमलेट या भुर्जी को फेट ही पाता हूं लेकिन सन्नी बहुत अच्छा कुक है, इसलिए मैं उसको सिर्फ असिस्ट ही कर पाता हूं. ”
वैसे सन्नी ने विक्की को सिर्फ ऑमलेट फ्लिप करना ही नहीं सिखाया बल्कि घर पर ही उन्हें एक शानदार हेयरकट भी दिया.
इंटरव्यू के दौरान विक्की ने बताया कि बचपन में उनके हर बर्थडे पर घर में पार्टी हुआ करती थी, उन्होंने कहा, “उस वक्त पार्टी को रिकॉर्ड करने के लिए या फिर सेल्फी लेने के लिए मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे और न ही उन्हें पोस्ट करने का कोई प्रेशर था. वो सिर्फ दोस्तों के साथ खूबसूरत वक्त बिताने का समय हुआ करता था. बचपन के वो दिन बहुत स्पेशल थे.”
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के इस गंभीर संकट के वक्त विक्की लगातार जरूरत मंदों की मदद कर रहे हैं. उन्हें सरकारी रिलीफ फंड में भी 1 करोड़ रुपए का दान दिया था. साथ ही वर्चुअल मीडियम से भी गरीबों के लिए फंड इकट्ठा करने की कोशिश में लगे हैं. बुधवार को विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो साझा किया, इस वीडियो के जरिए उन्होंने फैंस को अपने साथ ऑनलाइन गेम खेलने के लिए न्योता दिया है. साथ ही इसके जरिए उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों की मदद के लिए फंड जुटाने का फैसला किया है. विक्की कौशल भी यह फंड अर्जुन कपूर की बहन अंशुला की समाज सेवी संस्था फैनकाइंड और गिव इंडिया के लिए जुटा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)