ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलवान के जवान से शहीद-ए-आजम भगत सिंह तक..अजय देवगन के किरदार

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन चीनी और भारतीय सौनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर फिल्म बनाने जा रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन चीनी और भारतीय सौनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुए टकराव में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. भारत के जाबांज वीरों की कहानी अब रुपहले पर्दे पर आएगी, जिसमें मुख्य किरदार में अजय देवगन होंगे.

वैसे अजय इससे पहले भी भगत सिंह से लेकर देशभक्त सैनिक के किरदार में नजर आ चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के किरदार को पर्दे पर अजय देवगन ने एक बार फिर जीवंत किया. वैसे तो भगत सिंह बॉलीवुड का पसंदीदा किरदार रहा है. शम्मी कपूर से लेकर मनोज कुमार तक कई कलाकरों ने भगत सिंह के शहादत की कहानी पर्दे पर दिखाई. 2002 में अजय देवगन भी भगत सिंह की कहानी लेकर पर्दे पर आए. इस फिल्म की खूब तारीफ भी हुई थी.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन चीनी और भारतीय सौनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर फिल्म बनाने जा रहे हैं
0

जमीन 2003

2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में अजय कर्नल रणवीर सिंह राणावत के किरदार में थे. इस फिल्म का प्लॉट इंडियन एयरलाइन 814 के हाईजैकिंग से प्रेरित था. कर्नल के किरदार में अजय को संसद पर हमले के बाद जांच का जिम्मा दिया जाता है. फिल्म में विमान हाईजैकिंग की भी कहानी दिखाई गई है. अजय के अलावा इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और बिपाशा बसु भी थे.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन चीनी और भारतीय सौनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर फिल्म बनाने जा रहे हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैंंगो चार्ली- 2005

इस फिल्म में अजय देवगन ने बीएसएफ के जवान का किरदार निभाया था. फिल्म का प्लॉट देश में फैले आंतकवाद के खिलाफ लड़ते जवानों की कहानी थी. इस फिल्म में अजय के साथ बॉबी देओल, सुनील शेट्टी और संजय दत्त जैसे कई एक्टर नजर आए.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन चीनी और भारतीय सौनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर फिल्म बनाने जा रहे हैं
बीएसएफ के जवान के किरदार में था अजय
(फिल्म का पोस्टर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भुज द प्राइड ऑफ इंडिया

अजय देगवन अभिषेक दुधैया के निर्देशन में बन रही फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 1971 के भारत - पाकिस्तान वॉर के दौरान, वायुसेना के पराक्रम और शौर्य की कहानी दिखाएगी. वैसे तो ये फिल्म 14 अगस्त 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज टल गई.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन चीनी और भारतीय सौनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर फिल्म बनाने जा रहे हैं
भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय
(फिल्म पोस्टर)

गलवान घाटी में हुई झड़प पर बन रही फिल्म में अजय के किरदार में फिलहाल ज्यादा जानकारी तो नही हैं. फिल्म का नाम भी अभी फाइनल नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- गलवान टकराव पर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन, 20 सैनिक हुए थे शहीद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×