ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलवान टकराव पर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन, 20 सैनिक हुए थे शहीद

गलवान में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अजय देवगन गलवान घाटी में हुए टकराव पर फिल्म बनाने वाले हैं. फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने इस बात की पुष्टि की है. बता दें 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुए हुए टकराव में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. चीन के भी कई सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

तरण आदर्श ने गलवान घाटी टकराव पर फिल्म की पुष्टि करते हुए बताया,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब यह ऑफिशियल हो चुका है, अजय देवगन गलवान घाटी टकराव पर फिल्म बनाने वाले हैं. अब तक फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है. इसमें 20 भारीतय सैनिकों के बलिदान की कहानी बताई जाएगी, जो चीन की सेना से लड़ते हुए शहीद हो गए.
तरण आदर्श

तरण आदर्श ने आगे बताया कि अब तक फिल्म की कास्टिंग फाइनल नहीं हुई और इसे अजय देवगन फिलम्स और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स LLP प्रोड्यूस करने वाले हैं.

15 जून को हुई थी भारतीय सैनिकों की शहादत

15 जून को भारतीय और चीनी सैनिकों में हिंसक टकराव हो गया था, जिसमें कमांडिंग ऑफिसर समेत बीस भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. रिपोर्टों में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि चीन के करीब 43 सैनिक मारे गए थे. हालांकि चीन ने आधिकारिक तौर पर इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की. पर ग्लोबल टाइम्स के एडिटर और चीन के राजदूत ने चीनी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी.

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी भी अचानक दौर पर लद्दाख पहुंचे थे. उन्होंने साफ कहा कि अब विस्तारवाद का दौर खत्म हो चुका है, यह विकास का युग है.

पढ़ें ये भी: PM मोदी ने लेह में सेना का मनोबल बढ़ाने के साथ और क्या संदेश दिया?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×