राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिसंबर से लेकर अब तक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. इस मुद्दे को लेकर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट किया है. अनुराग ने प्रशासन पर गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया है.
अनुराग कश्यप ने ट्वीट में लिखा है-
प्रशासन को आखिर हो क्या गया है? वो लोग ऐसा कैसे होने दे रहे हैं. और इसका संज्ञान लेने में इतने सारे बच्चों की मौत का इंतजार क्यों करना पड़ रहा है.
बच्चों की मौत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में जो माहौल बना हुआ है, उससे ध्यान हटाने के लिए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने गहलोत को लिखा पत्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने 2 जनवरी को कहा कि उन्होंने राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें- CAA विरोध से भटकाया जा रहा ध्यान, कोटा में इस साल कम मौतें: गहलोत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)