ADVERTISEMENT

Entertainment | ऋचा चड्डा का एक ट्वीट और बंट गया बॉलीवुड, OTT पर क्या देखें?

Bollywood: हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस किया.

Published

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

ADVERTISEMENT

इन दिनों ऋचा चड्डा (Richa Chadha) अपने ट्विटर के चलते विवादों में फंस गईं हैं. ऋचा के इन तीन शब्दों "Galwan says Hi" से ट्विटर पर बवाल मच गया है. बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट गया है. एक ओर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अनुपम खेर (Anupam Kher) ऋचा चड्डा के ट्वीट की निंदा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ऋचा चड्डा का समर्थन किया है. जानते हैं इस हफ्ते की बॉलीवुड (Bollywood) में खबरों के बारे में.

ADVERTISEMENT

"Galwan says Hi" : ऋचा चड्डा

मामला ये है कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक बयान में कहा कि इंडियन आर्मी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) वापिस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है, हम सिर्फ भारतीय सरकार के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं. जनरल द्विवेदी के इस बयान को बाबा बनारस नाम के एक ट्विटर हैंडल ने शेयर किया, जिसको रीट्वीट कर ऋचा चड्डा ने लिख दिया "Galwan says Hi".

ऋचा चड्डा के इस ट्वीट को सेना का अपमान बताया गया, और कुछ यूजर्स ने लिखा की ऋचा गलवान वैली में शहीद हुए सैनिकों का मजाक बना रही हैं. मामला बढ़ता देख ऋचा चड्डा ने अपने इस ट्वीट के लिए माफी भी मांगी और उन्होंने सफाई दी की उनका सेना का अपमान करने का कोई इंटेंशन नहीं था, उनके खुद के परिवार के लोग सेना में हैं. लेकिन इसके बाद भी बवाल थमा नहीं और अक्षय कुमार के ट्वीट के बाद बॉलीवुड दो धड़ों में बंट गया.

ADVERTISEMENT

यहां एक पेंच और है जब जब अक्षय कुमार इंडियन नेशनलिज्म पर कोई ऐसी बात ट्विटर पर लिखते हैं. तो ट्विटर का एक धड़ा उन्हें यह याद जरूर दिलाता है कि उनके पास कनाडा की नागरिकता है तो वो भारत की चिंता ना करें, इस बार भी अक्षय कुमार के साथ यही हुआ.

ADVERTISEMENT

विक्रम गोखले का निधन

77 साल के एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) का निधन हो गया है. विक्रम गोखले ने काफी हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है. वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

विक्रम गोखले ने हम दिल दे चुके में नंदनी के पिता का किरदार निभाया था.

(फोटो: ट्विटर)

आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का नाम "राहा" रखा

अब एक गुड न्यूज आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी बेटी का नाम अनाउंस कर दिया है. आलिया ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनकी बेटी का नाम राहा रखा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि यह नाम राहा कि दादी नीतू कपूर ने दिया है.

अक्षय कुमार के रिप्लेस बने कार्तिक आर्यन

भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) में अक्षय कुमार को रिप्लेस करने के बाद वो उन्हें हेरा फेरी के तीसरे पार्ट में रिप्लेस करने जा रहे हैं. जब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उनकी रिप्लेसमेंट स्टार की छवि बन रही हैं. तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें लंबे वक्त तक इग्नोर किया जाता रहा है लेकिन अब मुझे इग्नोर करना मुश्किल होगा और मैं इससे खुश हूं.

ADVERTISEMENT

दृश्यम 2 और भेड़िया की चर्चा

शुरुआती रुझानों के मुताबिक बॉक्सऑफिस पर टक्कर की बात करें तो दृश्यम 2 (Drishyam 2) वरुण धवन की भेड़िया (Bhediya) से कहीं आगे हैं. जहां एक ओर दृश्यम 2 का ओपनिंग डे का कलेक्शन 17 करोड़ रुपए था वहीं वरुण धवन की भेड़िया 2 दिनों में 17 करोड़ कमा पाई है. दृश्यम 2, 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. डे 2 पर भेड़िया की एडवांस बुकिंग 2.40 करोड़ रुपए की हुई. तो वहीं दृश्यम की डे 9 पर एडवांस बुकिंग 4.65 करोड़ की हुई. बाकी वीकेंड के अंत तक अगर भेड़िया कुछ तेजी पकड़ती है तब शायद यह कहीं टक्कर में दिखे.

ADVERTISEMENT

OTT पर नए शो

  • OTT पर इस हफ्ते नई रिलीज की बात करें तो प्राइम वीडियो पर कंतारा.

  • नेटफ्लिक्स पर खाकी: द बिहार चैप्टर, ब्लड सेक्स एंड रॉयल्टी, वेडनेसडे, द स्विमर्स

  • सोनी लिव पर गर्ल हॉस्टल 3.0

  • जी5 पर चुप: रिवेंज ऑफ आर्टिस्ट, लास्ट फिल्म शो, रिलीज हो चुका है,

  • डिजनी प्लस हॉटस्टार पर गार्डियन ऑफ द गैलक्सी हॉलिडे स्पेशल भी रिलीज हो चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×