ADVERTISEMENTREMOVE AD

खेसारी-सपना का गाना वायरल,‘लव करके भागे हैं घर से’ 

सपना चौधरी और खेसारी लाल की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भोजपुरी फिल्मों के स्टार खेसारी लाल यादव और हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक भोजपुरी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. ये गाना खेसारी लाल की ही फिल्म का है. गाने के बोल हैं-लव घर करके भागे हैं घर से’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सपना चौधरी और खेसारी लाल की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती हैं. चुनाव के दौरान दोनों ने दिल्ली में मनोज तिवारी का चुनाव प्रचार भी किया. सपना ने खुद राजनीति में एंट्री की खबरें भी आईं, लेकिन उन्होंने खुद को सिर्फ प्रचार तक सीमित रखा.

अपने हरियाणवी गानों से सनसनी मचा चुकी सपना चौधरी भोजपुरी, पंजाबी जैसी कई भाषाओं में गाने कर चुकी हैं. सपना चौधरी बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं. उन्होंने ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है.

सपना के वीडियो यूट्यूब पर करोड़ों लोग देखते हैं. यही नहीं जहां सपना का डांस प्रोग्राम होता है वहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. सपना के गानों की धूम इतनी है कि उन्हें हरियाणा के अलावा भी कई राज्यों में देखा जाता है. सपना की इसी पॉपुलैरिटी ने उन्हें देसी क्वीन का दर्जा दिलाया है. सपना के शो में कई बार गोलियां तक चल जाती हैं.

ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं ‘देसी क्वीन सपना चौधरी’

कौन हैं खेसारी लाल यादव?

खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न यादव है. 2012 में फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले खेसारी लाल यादव सिर्फ 7 सालों में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार बन चुके हैं. जिस फिल्म में खेसारी होते हैं, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. सोशल मीडिया पर भी खेसारी लाल की धूम रहती है. यूट्यूब पर उनका गाना रिलीज होते ही, लोग उसे देखने के लिए टूट पड़ते हैं, उनके कई गानों को करोड़ों व्यूज मिलते हैं. उनकी फिल्मों को लोग यूट्यूब पर सर्च कर देखते हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल बेचते थे लिट्टी चोखा, अब हैं भोजपुरी फिल्मों के स्टार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×