ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg boss:मेल-फीमेल कंटेस्टेंट के लिए अब एक बेड पर सोना जरूरी नहीं

टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर मचे बवाल के बाद शो के फॉर्मेंट को बदल दिया गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस पर मचे बवाल के बाद शो के फॉर्मेंट को बदल दिया गया है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर शो को बैन कराने की मांग चल रही थी, कुछ लोगों को आपत्ति थी कि एक लड़का और लड़की एक साथ बिना शादी के कैसे बेड शेयर कर सकते हैं. विवाद के बाद मंगलवार को शो में बिग बॉस ने इस कॉन्सेप्ट को ये कहते हुए वापस ले लिया कि कंटेस्टेंट एक-दूसरे को जान गए हैं. इसलिए अब इसकी जरूरत नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
माना जा रहा है कि ये फैसला लोगों के विरोध के बाद लिया गया है. पिछले कई दिनों से लोग इस शो को ही नहीं बल्कि कलर्स को बैन करने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये शो हमारी सभ्यता के खिलाफ है. ये मामला केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तक भी पहुंचा, कुछ लोगों ने उन्हें चिट्ठी लिखकर इस शो को तुरंत बंद करने की मांग भी की थी.

इस बार बिग बॉस शुरू होते ही सलमान खान ने ये तय कर दिया था कि हर कंटेस्टेंट का एक BFF (बेड फ्रेंड फॉरेवर) होगा. इस नियम के तहत एक बेड पर दो लोग साथ सोएंगे. इस नियम में ट्विस्ट ये था कि दोनों में एक लड़का होगा और एक लड़की. इसी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं.

बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसका विवादों से पुराना नाता है, हर बार शो में किसी ना किसी चीज को लेकर बवाल मचता ही है. इस बार लोगों को शो का नया फॉर्मेंट पसंद नहीं आ रहा है और लोगों अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि बिग बॉस के जरिए लव जेहाद को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बॉस 13’ देख भड़के लोग, PM से कर दी शो बंद करने की मांग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×