ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमार सानू ने दी थी सरनेम बदलने की हिदायत, अब जान ने दिया है जवाब

Bigg Boss 14 के घर से जान कुमार सानू बाहर हो चुके हैं, द क्विंट से खास बातचीत

छोटा
मध्यम
बड़ा

Bigg Boss 14 के घर से जान कुमार सानू बाहर हो चुके हैं, दर्शकों के कम वोट की वजह से उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. घर के अंदर रहते वक्त 'मराठी भाषा' को लेकर जान कुमार सानू विवादों में आए थे. इसके बाद उनके पिता कुमार सानू ने एक वीडियो जारी किया था और बेटे से दूर रहने का हवाला देते हुए जान के लिए माफी मांगी थी. साथ ही एक इंटरव्यू में कुमार सानू ने जान को सरनेम बदलने की भी सलाह दी थी. ऐसे में घर से बाहर आने के बाद जान कुमार सानू ने द क्विंट से खास बातचीत की है और हर विवाद का जवाब दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरनेम बदलने वाले बयान पर जान कुमार सानू का कहना है,

ये उनका (कुमार सानू) बहुत अच्छा सुझाव है लेकिन मेरे लिए ये बेटर होगा कि मैं अपना नाम रख लूं जान रीटा सानू, जिसमें मेरे पिता और मां दोनों का नाम आ जाएगा. दोनों खुश हो जाएंगे.

मेरे और मेरे भाइयों के लिए वो कभी नहीं थे: जान कुमार सानू

कुमार सानू ने एक इंटरव्यू में काफी कुछ कहा था कि उन्होंने कैसे जान की मदद की थी, क्विंट से बातचीत में जान कहते हैं कि जो उन्होंने कहा है उसमें काफी कुछ सही नहीं है. जान ने कहा, 'वो मेरे लिए और मेरे भाईयों के लिए कभी नहीं थे, मैं जो कुछ हूं अपनी मां के बदौलत हूं'

कुमार सानू ने क्या कहा था?

एक इंटरव्यू में कुमार सानू ने कहा था कि उनके तीनों बेटों की कस्टडी पहली पत्नी रीटा भट्टाचार्य के पास थी, इसलिए वो सीमित समय के लिए उनसे मिलते थे. सानू ने ये भी कहा था कि जब वो कोरोना संक्रमित थे तो उनके दोनों बेटे जो बिग बॉस में नहीं थे, उन्होंने कभी हालचाल नहीं लिया और न ही देखने आए. कुमार सानू का कहना है कि जब भी जान को उनकी जरूरत होती थी, वो फोन पर बात करते थे और जान के लिए उन्होंने इंडस्ट्री में कुछ लोगों से बातचीत भी की थी.

Bigg Boss से बाहर निक्की से बात नहीं: जान

बिग बॉस की बात करें तो जान कुमार सानू ने क्विंट से बताया कि वो घर से बाहर आने के बाद अब निक्की तंबोली से कभी नहीं मिलना चाहते हैं. सानू का कहना है कि निक्की तंबोली की तरफ से उनपर कई गंदे और झूठे इल्जाम लगाए गए हैं. जान कुमार सानू पवित्रा, ऐजाज और राहुल को टॉप-3 में देखते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×