ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस के घर में राधे मां का जलवा, जैस्मीन और निक्की की लड़ाई

प्रोमो देखने पर ये अंदाजा लग चुका है कि सिद्धार्थ शुक्ला पर राधे मां खास ध्यान दे रही हैं

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिग बॉस 14 में इस बार एक तरफ जहां घर में राधे मां की एंट्री के साथ घर के अंदर कृपा बरसाने की बात हो रही है, वहीं दूसरी तरफ घर में कंटेस्टेंट के बीच कैट फाइट भी शुरू हो गई है. प्रोमों में निक्की को किचन की डयूटी दी जाती है, और वो इसे करने से मना कर देती हैं. इस पर जैस्मीन निक्की तंबेली से ये कहती हैं कि "अइसे तो नहीं चलेगा न, तुम अपने नाखून की खूबसूरती बचाने के लिए बर्तन धोने से बच नहीं सकती." जिसके बाद दोनों ही रोती नजर आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रिमियर एपिसोड में निक्की ने एजाज के कहने पर फर्श से चावल के तीन दाने लेने से भी इनकार कर दिया था, और कहा था कि उनके नाखून खराब हो जाएंगे और शो के पहले दिन वो ऐसा काम नहीं करना चाहती.  

शो का प्रोमो रिजेक्ट हुए कंडिडेट को घर से बाहर जाते हुए दिखाने की झलक के साथ शूरू होता है. अंत में राधे मां आती हैं और बारी-बारी से घर के अंदर के प्रतियोगियों से मुलाकात करती हैं. राधे मां एक सुनहरे सिहांसन पर बैठ कर शो के बाकी कंटेस्टेंट से रूबरू होती दिख रहीं है.

प्रोमो देखने पर ये अंदाजा लग चुका है कि सिद्धार्थ शुक्ला पर राधे मां खास ध्यान दे रही हैं. उपदेश देते हुए राधे मां कहती हैं कि 'जिस बच्चे के उपर मां खुश होती है, वो बच्चा भी खुश रहता है." प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला सर झुकाए राधे मां का आशीर्वाद लेते देखे जा सकते हैं. सिद्धार्थ राधे मां के पैर छू कर आशीर्वाद लेते हैं. इन सब के बीच राधे मां ने अपना फेमस डांस भी किया, और सबने राधे मां राधे मां के नारे लगाए.

कुल मिलाकर कहें तो रविवार के एपिसोड में राधे मां की कहानी के साथ जैस्मीन और निक्की की कैट फाइट खूब दिलचस्प होने वाली है. इसका अंदाजा प्रोमो से ही लगाया जा सकता है. राधे मां भी बिग बॉस के घर को देख कर काफी खुश हैं. उन्होने ये भी कहा कि इस बार शो खूब चलेगा. 

इससे पहले वाले प्रोमों में राधे मां की हल्की झलक भर ही दिखाई गई थी, जिसमें वो बिग बॉस के घर में पूजा करती नजर आई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×