ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss बैन करने की मांग का ‘सिद्धार्थ शुक्ला’ कनेक्शन क्या है?

Bigg Boss को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरह का क्रेज देखने को मिलता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bigg Boss को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरह का क्रेज देखने को मिलता है. सलमान खान की मौजदूगी इस क्रेज को और बढा देती है. पिछले साल भी बिग बॉस बैन करने की मांग सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स और कुछ 'नेताओं' ने रखी थी. अब इस बार भी सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स बिग बॉस को बैन करने की मांग कर रहे हैं. ट्विटर पर शुक्रवार रात अनसब्सक्राइब कर्लस टीवी, ब्वायकॉट बिग बॉस हैशटैग ट्रैंड होने लगा. ये सब होने के पीछे की वजह है इस शो का एक कॉन्सेट.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, शो के एक एपिसोड के दौरान बिग बॉस-14 की फीमेल कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बोल्ड डांस करती नजर आ रही हैं. कलर्स टीवी की तरफ से इस एपिसोड का जो प्रोमो डाला गया था उसका टीजर लिखा गया है- "#BB14 ke ghar ki haseenaon ne dikhaaye @sidharth_shukla ko impress karne ke liye apne jalwe!"

बता दें कि नए सीजन में तीन पुराने कंटेस्टेंट्स को भी लाया गया है, इन्हें तूफानी सीनियर्स का नाम दिया गया है, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा हिना खान और गौहर खान भी हैं, जो बिग बॉस के नए कंटेस्टेंट जिन्हें फ्रेशर कहा जा रहा है उनपर धाक जमाते नजर आ रहे हैं.

इस को सोशल मीडिया के कुछ यूजर अश्लील और आपत्तिजनक बता रहे हैं. कहा जा रहा है कि महिला प्रतिभागियों को इस तरह से दिखाना गलत है और अश्लीलता मनोरंजन नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता ने भी दर्ज कराया विरोध

बिग बॉस को लेकर बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होनें अपने ट्वीट में लिखा- बिग बॉस नहीं है ये, ये अय्याशी का अड्डा है. ऐसे शो का पूरी तरह से विरोध होना चाहिए, और इसे बंद किया जाना चाहिए. मैंने आजतक इसका एक भी एपिसोड नहीं देखा है बस ऐसी ही जानकारी मिलती है.ऐसे प्रोग्रामों को देखकर समाज में गंदगी फैल रही है,और इसे तुरंत बैन किया जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×