ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP MLA ने लिखी चिट्ठी, अश्लीलता फैला रहा है ‘बिग बॉस 13’ बंद करो

बिग बॉस को बंद कराने की मुहिम में अब नेता भी कूद पड़े हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिग बॉस को बंद कराने की मुहिम में अब नेता भी कूद पड़े हैं. गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर इस शो को बंद कराने की मांग की है. बिग बॉस को लेकर पिछले कई दिनों से बवाल चल रहा है. सोशल मीडिया पर भी कुछ लोग शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं और अब बीजेपी विधायक ने भी इसे बंद करने की मांग कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपनी चिट्ठी में लिखा है-

बिग बॉस 13 कार्यक्रम प्राइम टाइम स्लॉट में आता है. इस शो में अश्लीलता का प्रदर्शन किया जा रहा है. इस शो को घरेलू माहौल में देखना बेहद मुश्किल है. इस शो का फॉर्मेट ऐसा है कि देश की संस्कृति को भी नुकसान पहुंचा रहा है. शो का फॉर्मेट BFF बेड फ्रेंड फॉरेवर हमारी संस्कृति के खिलाफ है. टीआरपी के लिए इस शो में ये फॉर्मेट डाला गया है. 
बिग बॉस के खिलाफ कई और संगठनों ने भी शिकायत की थी, जिसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती से बिग बॉस के आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर डिटेल्स मांगी है.

वैसे वेड शेयर वाले फॉर्मेट को लेकर हुए विवाद के बाद मंगलवार को ही इस फॉर्मेट को बदल लिया गया था. विवाद के बाद मंगलवार को शो में बिग बॉस ने इस कॉन्सेप्ट को ये कहते हुए वापस ले लिया कि कंटेस्टेंट एक-दूसरे को जान गए हैं. इसलिए अब इसकी जरूरत नहीं है.

माना जा रहा है कि ये फैसला लोगों के विरोध के बाद लिया गया है. पिछले कई दिनों से लोग इस शो को ही नहीं बल्कि कलर्स को बैन करने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये शो हमारी सभ्यता के खिलाफ है. ये मामला केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तक भी पहुंचा, कुछ लोगों ने उन्हें चिट्ठी लिखकर इस शो को तुरंत बंद करने की मांग भी की थी.

ये भी पढ़ें- Bigg boss:मेल-फीमेल कंटेस्टेंट के लिए अब एक बेड पर सोना जरूरी नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×