इरफान की फिल्म के लिए आलिया, कैटरीना, अनुष्का आईं साथ
बॉलीवुड की जानी-मानीं अभिनेत्रियों ने अभिनेता इरफान खान की आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के प्रोमोशन का बीड़ा उठाया है. दरअसल, इरफान आजकल बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है, जिसके चलते वह फिल्म का प्रचार नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा जैसी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस फिल्म के नए गाने 'कुड़ी नू नचने दे' पर अपनी प्रस्तुति देकर लोगों के बीच फिल्म का प्रचार करती नजर आ रही हैं. इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है.
‘कुड़ी नू नचने दे’ को विशाल डडलानी ने गाया है. यह गाना नारी समानता और किसी के सपने की इज्जत करने की बात करता है.
'अंग्रेजी मीडियम' एक सिंगल पिता की कहानी है, जो अपनी बेटी की पढ़ाई के सपने को पूरा करने के लिए सभी सीमाओं को पार कर जाते हैं. जियो स्टूडियो और प्रेम विजान द्वारा प्रोड्यूस्ड दिनेश विजान की यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स प्रोड्क्शन्स के तहत बनी है. यह 13 मार्च को रिलीज होगी.
आयुष्मान के माता-पिता ने उनके लिए 'सरप्राइज पार्टी' दी
फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शानदार कमाई जारी है. फिल्म के लीड एक्टर आयुष्मान खुराना के माता-पिता ने हाल ही में चंडीगढ़ में उनके लिए एक सरप्राइज पार्टी रखी. आयुष्मान ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव था. जब मैंने 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' फिल्म करने का फैसला किया, उस समय मेरे परिवार और करीबी रिश्तेदारों ने मेरा समर्थन किया था. जब फिल्म पर्दे पर सफल साबित हुई तो उन्होंने मुझे रात के खाने पर आमंत्रित करने का फैसला किया, जो मेरे दिल को छू गया."
हितेश द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ भारत के एक छोटे से कस्बे के दो पुरुषों के बीच प्रेम की कहानी है.
इस फिल्म में जितेंद्र कुमार, गजराज राव और नीना गुप्ता भी हैं. आयुष्मान ने आगे कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मेरे माता-पिता और मेरे रिश्तेदारों को मुझपर गर्व है, और इन सबका प्यार मुझे इसी तरह की फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करता है."
'संदीप और पिंकी फरार' का ट्रेलर रिलीज
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' का ट्रेलर बुधवार को जारी कर दिया गया है. फिल्म के लीड एक्टर अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर की एक तस्वीर शेयर करते हुए इसके ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी दी. उन्होंने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "नाम पिंकी, शक्ल से पुलिस वाला, काम से? दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है. 20 मार्च को यह फिल्म आपके पास के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है."
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के ट्रेलर को बुधवार को यूट्यूब पर जारी किया गया, जिसे अब तक 23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
फिल्म की एक मजेदार बात यह है कि इसमें अर्जुन, पिंकी दहिया का किरदार निभा रहे हैं, जबकि संदीप कौर के किरदार को परिणीति निभा रही हैं. यह एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है.
टाइगर को 'बागी 3' की रिलीज का इंतजार
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'बागी 3' इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है और ऐसा लगता है कि दर्शकों के साथ-साथ फिल्म के लीड एक्टर टाइगर को भी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. टाइगर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक सीन में खुद की तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "बस दो दिन और."
अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर के अलावा जैकी श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे, रितेश देशमुख, आशुतोष राणा और चंकी पांडे जैसे और भी कई कलाकार हैं.
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म एक्शन, रोमांच, इमोशन से लबरेज है. फिल्म का ट्रेलर छह फरवरी को रिलीज किया गया था, जिसमें दर्शकों को जबरदस्त एक्शन की झलक देखने को मिली थी. इसे अब तक 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अब यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर कितना खरा उतर पाएगी, यह तो वक्त ही बताएगा.
'कामयाब' फिल्म में मुख्य भूमिका मिलने पर संजय मिश्रा उत्साहित
बॉलीवुड फिल्मों में संजय मिश्रा ने सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर खूब तारीफ बटोरी है. अधिकतर फिल्मों में अपने खास मजाकिया अंदाज में दिखने वाले मिश्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र भी होते हैं. वह अपनी आने वाली फिल्म 'कामयाब' में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि लीड किरदार में नजर आने वाले हैं. मिश्रा का कहना है कि वह खुश हैं कि फिल्म को समीक्षकों द्वारा सराहा जा रहा है. मुंबई में बुधवार को फिल्म का प्रीमियर लॉन्च किया गया. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर हार्दिक मेहता ने भी मौजूदगी दर्ज कराई. प्रीमियर के मौके पर मिश्रा ने कहा-
“मुझे हर तरफ से तारीफ मिल रही है. यह किसी सीढ़ी पर चढ़ने जैसा है. अब मुझे लगता है कि मैं अपने करियर में एक प्रमुख स्थान पर पहुंच गया हूं. इससे पहले लोग मुझे सीढ़ी से धक्का दे सकते थे, लेकिन अब मैंने खंभा पकड़ लिया है बॉस! लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया है और मीडिया ने फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दिया है. मेरे लिए यह नियमित दृश्य नहीं है. वास्तव में काफी अच्छा लग रहा है.”
फिल्म के डायरेक्टर हार्दिक मेहता ने मिश्रा के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, "संजय सर ने कई टी-20 मैच (सपोर्टिंग एक्टर) खेले हैं, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने एक टेस्ट मैच (मुख्य भूमिका) खेला है."
'कामयाब' एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की कहानी है, जोकि सहायक अभिनेता के तौर पर 499 फिल्मों में काम कर चुका है और दोबारा से फिल्मी दुनिया में आकर 500वीं फिल्म करना चाहता है.
फिल्म के प्रीमियर पर फिल्म के निमार्ता शाहरुख खान भी पहुंचे. उन्होंने संजय मिश्रा के साथ दीपक डोबरियाल व ईशा तलवार व अन्य कलाकारों को गले लगाया और फिर फोटो खिंचाने के लिए पोज भी दी. स्क्रीनिंग में राजकुमार राव, मानव कौल, विनीत कुमार सिंह, चित्रांगदा सिंह, ऐली अवराम, रजत कपूर, अंजना सुखानी, सीमा पाहवा, अवील गिल, भुवन बम और मिथिला पालकर भी दिखे. 'कामयाब' छह मार्च को रिलीज होने वाली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)