ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैंसर से जूझ चुके इरफान ने कहा, ‘पत्नी के लिए जीना चाहता हूं’

इरफान खान जल्द ‘अंग्रेजी मीडियम’ में आएंगे नजर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्यूमर के इलाज के बाद इरफान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं. इरफान जल्द होमी अदजानिया की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखाई देंगे. फिल्म की रिलीज से पहले, इरफान खान ने कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में इंटरव्यू में बताया. इरफान ने कहा कि ये फेज उनके और उनके परिवार के लिए एक रोलरकोस्टर राइड की तरह था. इरफान ने मुंबई मिरर को बताया कि उनकी पत्नी सुतापा इस लड़ाई में हर दम उनके साथ थीं

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘वो 24X7 साथ थीं. केयर-गिविंग में वो काफी आगे आई हैं, और अगर मैं आगे जीवन जीता हूं, तो मैं उनके लिए जीना चाहूंगा. वो मेरे लिए अभी भी इसे बनाए रखने का कारण हैं.’
इरफान खान, एक्टर

इरफान खान ने 2018 में एंडोक्राइन ट्यूमर होने की बात फैंस से शेयर की थी. बॉलीवुड से ब्रेक लेकर इरफान ट्रीटमेंट के लिए लंदन चले गए थे. इरफान ने कहा कि उनके अनुभव ने उनका कम जजमेंटल बनाया और उन्हें ये एहसास दिलाया है कि असल में क्या मायने रखता है.

‘मैं काफी एंग्जाइटी से गुजरा, लेकिन किसी तरह इसे कंट्रोल करने में कामयाब रहा, और फिर इसे जाने दिया (इसपर कंट्रोल छोड़ दिया). आप जैसे हॉपस्कॉच खेल रहे होते हैं.’
इरफान खान, एक्टर

इरफान ने कहा कि इस दौरान उनके बेटे भी जैसे बड़े हो गए. एक्टर ने कहा, 'और सबसे अच्छा ये था कि उनको यूं बदलते देखने के लिए मेरे पास पूरा वक्त था. एक टीनेजर के लिए ये जरूरी समय होता है, जैसे छोटे बेटे के लिए. बड़ा बेटा अब टीनेजर नहीं है.'

इरफान खान, करीना कपूर और राधिका मदान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आएंगे. कुछ दिनों पहले इरफान एक वीडियो मैसेज शेयर कर फैंस को बताया था कि सेहत के कारण वो इसे प्रमोट नहीं कर पाएंगे. इरफान ने कहा था, 'ये फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ मेरे लिए बहुत खास है. सच, यकीन मानिए मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतनी ही प्यार से प्रमोट करूं, जितने प्यार से हम लोगों ने बनाया है, लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अन्वॉन्टेड मेहमान बैठे हुए हैं, उनसे वार्तालाप चल रहा है. देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है. जैसा भी होगा, आपको इतिल्ला कर दी जाएगी.'

'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान, करीना और राधिका मदान के साथ-साथ दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया और पंकज कपूर भी अहम रोल में हैं. ये फिल्म 20 मार्च को रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×