अजय के बर्थडे पर काजोल का रोमांटिक विश
अभिनेता अजय देवगन मंगलवार को 50 साल हो गए, जिसपर उनकी पत्नी और अभिनेत्री काजोल ने उनके लिए एक प्यार भरा संदेश लिखा और कहा कि वह अब 'ज्यादा हैंडसम' लगते हैं. काजोल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अजय और अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. काजोल ने उन्हें 'बहुत ज्यादा गंभीर पति' करार दिया.
उन्होंने तस्वीर को शीर्षक दिया, "मेरे डैशिंग नेकदिल और बहुत ज्यादा गंभीर पति को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां. मैं भी बहुत ही गंभीर अंदाज में आपको जन्मदिन और आने वाले साल की शुभकामनाएं दे रही हूं. और मुझे वाकई लगता है कि 50 साल की उम्र में आप और भी कमाल के हो गए हो."
दोनों ने 1999 में शादी की थी और कपल के दो बच्चे न्यासा और युग हैं. 50 साल के होने पर अजय ने अपने फैन्स को अपनी अगली फिल्म 'दे दे प्यार दे' के ट्रेलर का नजराना पेश किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "हाफ सेंचुरी पूरी हो गई. मेरी तरफ से छोटा सा गिफ्ट. 'दे दे प्यार दे' ट्रेलर."
'सेक्रेड गेम्स' के सीजन 2 में क्या कल्कि होंगी?
कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में अभिनेत्री कल्कि कोचलिन भी होंगी. 'सेक्रेड गेम्स' मुंबई में विश्वासघात, अपराध, जुनून और रोमांचक धरपकड़ के साथ वापसी कर रहा है. नेटफ्लिक्स ने पहले कहा था कि सीजन में कहानी आगे बढ़ाने और इसमें कई मोड़ लाने के लिए पुराने कलाकारों के साथ-साथ नए कलाकार भी शामिल किए जाएंगे. अब खबर है कि कल्कि 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में अभिनय करेंगी. कल्कि की एक फिल्म 'कैंडीफ्लिप' नेटफ्लिक्स पर इस साल रिलीज हुई थी.
‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन की कहानी सरताज सिंह (सैफ अली खान) की शहर को बचाने की लड़ाई और गणेष गायतुंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) को मुंबई के सबसे बड़े डॉन के पद को कायम रखने के लिए मिलने वाली और बड़ी चुनौतियों का सामना करने से शुरू होगी.
आकर्षक गुरूजी (पंकज त्रिपाठी) को पहले सीजन में गायतुंडे के तीसरे बाप के रूप में दिखाया गया था. इस सीजन में वे अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप इसमें भी गणेष गायतुंडे को निर्देशित करते नजर आएंगे वहीं निर्देशक नीरज घायवान सरताज सिंह के भाग का निर्देशन करेंगे.पहले सीजन में राधिका आप्टे और कुब्रा सेठ भी अहम भूमिकाओं में थीं.
इन्टेंस कहानियों वाली फिल्में करना चाहते हैं अर्जुन कपूर
अभिनेता अर्जुन कपूर और ज्यादा इन्टेंस फिल्में करना चाहते हैं और उनका कहना है कि वह पर्दे पर विभिन्न प्रकार के किरदारों जैसे ठग, गैंगस्टर और पिता के रूप में नजर आना चाहते हैं. अर्जुन ने 2012 में फिल्म 'इशकजादे' से बॉलीवुड में आगाज किया था. इसके बाद उन्होंने 'गुंडे', '2 स्टेट्स', 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'नमस्ते इंग्लैंड' जैसी फिल्मों में काम किया.
यह पूछे जाने पर कि वह आगे क्या करने की इच्छा रखते हैं, अर्जुन ने बताया, "यह कहना बहुत मुश्किल है कि मैं यह करना चाहता हूं या वह करना चाहता हूं क्योंकि मैं बहुत कुछ करना चाहता हूं. मुझे एक ठग की भूमिका वाली अच्छी फिल्म करने का मौका नहीं मिला है. मैं एक अच्छी गैंगस्टर फिल्म करना चाहता हूं. मैं एक पिता की भूमिका निभाना चाहता हूं और अपनी उम्र की गहरी प्रेम कहानी वाली फिल्म करना पसंद करूंगा. मैं इस समय 33 प्लस हूं..थोड़ी ज्यादा इंटेन्स."
अर्जुन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पानीपत' की तैयारी कर रहे हैं और वे 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' में भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें - इरफान खान ट्यूमर के इलाज के बाद एक्शन में, देखिए नया अंदाज
सिंगापुर में अपने वैक्स स्टैच्यू का अनावरण करेंगे करण जौहर
फिल्ममेकर करण जौहर सिंगापुर के 'मैडम तुसाद' म्यूजियम में अपने मोम के पुतले का अनावरण करने के लिए तैयार हैं. सेंटोसा से अनावरण कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिग होगी. साथ ही करण भारतीय सिनेमा को समर्पित 2,500 वर्ग मीटर वाले 'अल्टीमेट फिल्म स्टार' जोन को भी लॉन्च करेंगे. कार्यक्रम चार अप्रैल को होगा.
मैडम तुसाद (सिंगापुर) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कार्यक्रम का अपडेट देने के साथ ही करण की एक तस्वीर शेयर की गई, जिसमें वह अपने हैंड इम्प्रिंट्स के साथ नजर आ रहे हैं.
पंकज त्रिपाठी को राजनीति में दिलचस्पी है
अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि हालांकि उन्हें राजनीति में दिलचस्पी है, लेकिन फिलहाल वह राजनीति में जाने पर विचार नहीं कर रहे. चुनावों से पहले कई कलाकारों के राजनीति में जाने का सिलसिला जारी है. राजनीति में उनकी रुचि के सवाल पर पंकज ने कहा, "मुझे राजनीति में रुचि है लेकिन मैं यह अभी नहीं करने जा रहा. मेरे पास उसके लिए समय है. मुझे लगता है कि सिर्फ एक पढ़ा-लिखा, जागरूक इंसान ही महान नेता बन सकता है और प्रगतिशील देश बना सकता है."
उन्होंने कहा, “मैं बहुत सारी किताबें पढ़ता हूं और निश्चित विचारधारा पर विश्वास करता हूं. मुझे लगता है कि पढ़ने और यात्रा करने से ना सिर्फ हम अच्छे कलाकार बनते हैं बल्कि अपनी सीमाओं को भी व्यापक बनाते हैं और अपनी बुद्धि का विकास करते हैं. इससे वास्तव में हमें एक अच्छा इंसान बनाने में मदद मिलती है.”
ब्रिटिश टीवी सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के इसी नाम के भारतीय एडिशन में पंकज एक वकील का किरदार निभा रहे हैं. यह हॉटस्टार स्पेशल्स के भाग के तौर पर पांच अप्रैल से ऑनलाइन स्ट्रीम होगी. 'सेक्रेड गेम्स' और 'मिर्जापुर' जैसी वेब सीरीज में शानदार अभिनय के लिए पंकज ने समीक्षकों और दर्शकों से काफी वाहवाही लूटी है.
ये भी पढ़ें - अक्षय कुमार ने बेटी नितारा से कराया वर्कआउट, शेयर किया वीडियो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)