ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: शाहरुख ने ली अपनी चुटकी, ऋषि कपूर ने की सारा की तारीफ

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ज्यादा हिट फिल्में न देने पर शाहरुख ने ली अपनी चुटकी


मेलबर्न में 10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की शुरुआत गुरुवार को हुई. फेस्टिवल में सुपरस्टार शाहरुख खान चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे. इसी दौरान उन्होंने ज्यादा हिट फिल्में न दे पाने पर अपनी ही चुटकी ली. शाहरुख ने बताया कि वह साल 2007 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चक दे! इंडिया' की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया आए थे और इस देश में दोबारा आकर उन्हें अच्छा लग रहा है.

शाहरुख की आखिरी फिल्में 'जीरो' और 'फैन' फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल रही थी. इस पर अभिनेता ने अपनी चुटकी लेते हुए कहा, "कई साल पहले 2006-2007 में जब मैं एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहा था, तब मैं एक राइजिंग सुपरस्टार था और तभी यहां आया था. अब मैं यहां फिर से आया हूं और अभी भी मैं राइजिंग स्टार ही हूं, क्योंकि मैंने ज्यादा हिट फिल्में नहीं दी है, जितना देना चाहता था." शाहरुख के अच्छे दोस्त करण जौहर भी कार्यक्रम में उनके साथ मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयुष्मान बोले- मैं हमेशा से एक बेचैन एक्टर था

आयुष्मान खुराना फिलहाल चार फिल्मी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और उनका कहना है कि वे हमेशा से बेचैन एक्टर रहे हैं. आयुष्मान की आनेवाली फिल्मों में 'ड्रीम गर्ल' में वे एक लड़कियों की आवाज निकालने की क्षमता वाले किरदार में नजर आएंगे, 'बाला' में वे पुरुषों की जवानी में ही बाल झड़ने की समस्या से जुझते नजर आएंगे, 'गुलाबो सिताबो' में वे मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे, और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में वे भारत में गे रिलेशनशिप जैसे संवेदनशील मुद्दे का समर्थन करते नजर आएंगे.

आयुष्मान ने कहा, “इन चार फिल्मों में मैं बिल्कुल अलग-अलग चरित्र में नजर आऊंगा, और अब तक ऐसे रूप में मुझे किसी ने नहीं देखा है. मैं वास्तव में इस प्रकार की अलग-अलग फिल्में करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि वे मुझे अलग-अलग दिशाओं में धकेलते हैं.”

उन्होंने कहा, "मैं लगातार दर्शकों को कुछ नया देने के लिए काम करता हूं. अगली चारों फिल्मों की कहानी ऐसी है, जिसे मैंने अपने करियर में पहली बार सुनी है और मैं इस फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जो अच्छा सिनेमा देखना चाहते हैं."

ये भी पढ़ें - सलमान ने ‘दबंग 3’ के सेट पर बैन किया मोबाइल

जाह्नवी कपूर ने किया धमाकेदार बेली डांस

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के बेटी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने अपने बेली डांसिंग स्किल से दर्शकों का दिल चुरा लिया. इंटरनेट पर जाह्नवी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'लवयात्री' के गाने 'अंख लड़ जाए' पर डांस कर रही हैं. जाह्न्वी इस गाने में कैजुअल जिम आउटफिट में हैं. वह अपनी पिलेट्स इंस्ट्रक्टर नम्रता पुरोहित के साथ डांस कर रही हैं.

फिल्मों के मोर्चे पर, जाह्नवी अगली बार 'कारगिल गर्ल', 'रूहीआफजा' और करण जौहर की मल्टीस्टारर 'तख्त' में नजर आएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमी ने शेयर की अपनी बेबी बंप और स्ट्रेच मार्क्‍स की तस्वीर

अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपनी कुछ हालिया तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका बेबी बंप, स्ट्रेच मार्क्‍स और बढ़ा हुआ वजन साफ देखा जा सकता है. एमी की प्रेग्नेंसी का 33वां हफ्ता चल रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक टॉपलेस तस्वीर शेयर की है.

एमी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “ग्रीस. नहीं. मैं और मंचकीन पीछे के बगीचे में अपनी बची गर्मियों को बिता रहे हैं और नन्हे मेहमान के आने का इंतजार कर रहे हैं. आधिकारिक तौर पर मैं गर्भावस्था के 33वें हफ्ते में हूं.”

एमी और उनके मंगेतर व व्यापारी जॉर्ज पानायीटोउ पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि कपूर ने की सारा अली खान की तारीफ

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अभिनेत्री सारा अली खान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने एक उदाहरण पेश किया है कि किस तरह से सेलिब्रिजीट को हवाई अड्डे पर बर्ताव करना चाहिए. ऋषि ने ट्वीट किया, "बहुत खूब सारा. आपने यह उदाहरण पेश किया है कि किस तरह से सेलिब्रिजीट को हवाई अड्डे पर व्यवहार करना चाहिए. अपना सामान उठाने से कोई परहेज नहीं, हवाई अड्डे पर लेने आने के लिए किसी चमचे की जरूरत नहीं, न ही कोई काला चश्मा और न ही कोई एयरपोर्ट लुक."

ऋषि कपूर ने आगे कहा, “आपने बिना किसी असुरक्षा के अपने आत्मविश्वास का परिचय दिया.” ऋषि ने एक आर्टिकल को रीट्वीट किया था, जिसमें सारा हवाई अड्डे पर खुद का सामान उठाते दिख रही थीं.

ये भी पढ़ें - कश्मीर पर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने किया ट्वीट, हो गए ट्रोल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×