जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के फैसले के बाद पाकिस्तान में भी खलबली मची है. पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने भी जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध किया है. आतिफ का ये ट्वीट भारतीय ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
आतिफ ने ट्विटर पर अपने हज जाने की खबर शेयर करते हुए लिखा है-
आप लोगों से ये शेयर करके खुशी हो रही है कि मैं अपनी जिंदगी के जरूरी सफर पर जा रहा हूं. हज पर जाने से पहले मैंने अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो उसके लिए माफी मांगना चाहता हूं, इसके साथ ही मैं कश्मीरियों के साथ हो रही हिंसा की निंदा करता हूं, अल्लाह मासूमों की रक्षा करें.
आतिफ का ये ट्वीट भारतीय यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने आतिफ को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
इससे पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी कश्मीर मुद्दे पर ट्वीट करके ट्रोल हो चुकी हैं. माहिरा खान ने ट्वीट किया, जिसके बाद उन्हें ट्रोल होना पड़ गया. माहिरा ने ट्विटर पर लिखा था, 'ये लकीरों से आगे की बात है, ये मासूम जिंदगियां खोने की बात है. जन्नत में आग लगी है और हम चुप-चाप रो रहे हैं.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)