ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर पर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने किया ट्वीट, हो गए ट्रोल

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के फैसले के बाद पाकिस्तान में भी खलबली मची है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के फैसले के बाद पाकिस्तान में भी खलबली मची है. पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने भी जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध किया है. आतिफ का ये ट्वीट भारतीय ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतिफ ने ट्विटर पर अपने हज जाने की खबर शेयर करते हुए लिखा है-

आप लोगों से ये शेयर करके खुशी हो रही है कि मैं अपनी जिंदगी के जरूरी सफर पर जा रहा हूं. हज पर जाने से पहले मैंने अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो उसके लिए माफी मांगना चाहता हूं, इसके साथ ही मैं कश्मीरियों के साथ हो रही हिंसा की निंदा करता हूं, अल्लाह मासूमों की रक्षा करें.
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के फैसले के बाद पाकिस्तान में भी खलबली मची है

आतिफ का ये ट्वीट भारतीय यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने आतिफ को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

इससे पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी कश्मीर मुद्दे पर ट्वीट करके ट्रोल हो चुकी हैं. माहिरा खान ने ट्वीट किया, जिसके बाद उन्हें ट्रोल होना पड़ गया. माहिरा ने ट्विटर पर लिखा था, 'ये लकीरों से आगे की बात है, ये मासूम जिंदगियां खोने की बात है. जन्नत में आग लगी है और हम चुप-चाप रो रहे हैं.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×