'दबंग-3' की शूटिंग सोनाक्षी के लिए घर वापसी जैसी
जल्द ही फिल्म 'दबंग-3' पर काम करने जा रहीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनके लिए इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना घर वापसी जैसा होगा. वजह ये है कि साल 2010 में इसी फ्रेंचाइज की फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में आगाज किया था. सोनाक्षी ने को क्रोम पिक्चर्स की 15वीं एनिवर्सरी और फिल्म 'बधाई हो' की कामयाबी की पार्टी के मौके पर मीडिया से बात की.
फिल्म की शूटिंग का जिक्र करते हुए सोनाक्षी ने कहा, "दबंग-3' की शूटिंग शुरू करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. 'दबंग' और 'दबंग-2' की रिलीज के बाद हमने लंबा ब्रेक लिया. अब हम 'दबंग-3' की शूटिंग शुरू करेंगे. मैंने 'दबंग' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी, तो मेरे लिए यह घर वापसी जैसा है, और इसलिए मैं बहुत रोमांचित हूं." बता दें कि फिल्म 'दबंग-3' को अरबाज खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं.
आलिया भट्ट ने 'कलंक' की शूटिंग पूरी की
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने आगामी फिल्म 'कलंक' की शूटिंग पूरी कर ली है. आलिया ने इंस्टाग्राम पर 'कलंक' की टीम के साथ वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "और यह पूरा हो गई. 'कलंक'." 'कलंक' में वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित-नेने और आदित्य रॉय कपूर भी हैं. इसके निर्देशक अभिषेक वर्मन हैं. फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म को करण जौहर, साजिद नाडियडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज इसका को-प्रोड्यूसर है.
आलिया की अगली फिल्म 'गली बॉय' है. इसमें वो रणवीर सिंह के नजर आएंगी. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.
कानूनी दांव-पेंच में फंसी सुशांत सिंह राजपूत की 'राइफलमैन'
सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म राइफल मैन अपने अनाउंसमेंट के साथ ही विवादों में घिर गई है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म '72 आवर्स : मार्ट्यरहू नेवर डाइड' के मेकर्स ने दावा किया है कि राइफल मैन के नाम से मशहूर जसवंत सिंह रावत की लाइफ पर फिल्म बनाने के ओरिजनल राइट्स उनके पास हैं. '72 आवर्स' के डायरेक्टर अविनाश ध्यानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी. इस दौरान उनके साथ फिल्म के प्रोड्यूसर्स भी मौजूद थे.
बता दें कि 15 जनवरी को आर्मी डे के मौके पर सुशांत ने 'राइफलमैन' का मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.
बॉलीवुड हस्तियों को सोशल वर्क से जुड़ा देखकर अच्छा लगता है: जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम का कहना है कि वह जब बॉलीवुड के अपने साथियों को सोशल वर्क से जुड़ा देखते हैं, तो उन्हें अच्छा लगता है. जॉन खुद एक एनजीओ 'हैबिटेट ह्यूमैनिटी इंडिया' के ब्रांड एम्बेस्डर हैं, जो देश में बेघरों के लिए घरों का निर्माण कराने का काम करता है.
अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आमिर खान और सलमान खान समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां विभिन्न सामाजिक कार्यो से जुड़ी हुई हैं.
जॉन ने कहा, "यह बहुत अच्छा है और फिल्म उद्योग से जुड़ा होने के नाते मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है कि विभिन्न सामाजिक कार्यो के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आ रहे हैं. मेरा मानना है कि अगर आप मदद करने की स्थिति में हैं और आपके पास मंच है तो फिर आपको जरूर करना चाहिए." उन्होंने कहा, "यह देखकर वाकई में अच्छा लगता है कि कई लोग सोशल वर्क कर रहे हैं, क्योंकि यह न सिर्फ हमारे देश के लिए अच्छा है बल्कि पूरी दुनिया के लिए अच्छा है."
प्रकाश झा को अजय देवगन के साथ काम करना पसंद है
फिल्ममेकर प्रकाश झा ने कहा कि उन्हें अजय देवगन के साथ काम करना पसंद है. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर कोई ऐसा टॉपिक हो जिसमें उन दोनों को फिर से साथ काम करने का मौका मिले तो यह शानदार होगा. झा और अजय 'गंगाजल', 'अपहरण' और 'सत्याग्रह' जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
यह पूछने पर कि क्या उनका जल्द अजय के साथ काम करने का इरादा है, झा ने कहा, "मुझे उनके साथ काम करना पसंद है और अगर कोई विषय हो जिस पर हम दोनों साथ काम कर सकें तो यह शानदार होगा. लेकिन फिलहाल अभी ऐसी कोई योजना नहीं है."
झा की फिल्म 'फ्रॉड सैंया' हाल ही में रिलीज हुई है, जिसका उन्होंने निर्माण किया है. फिल्म में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला हैं.
ये भी पढ़ें - बर्थडे: सुशांत सिंह राजपूत- बैकग्राउंड डांसर से बॉलीवुड हीरो तक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)