ADVERTISEMENTREMOVE AD

2.0 में फिर चला रजनीकांत का जादू, थिएटर में मचा है धमाल 

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 आज रिलीज हो गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 आज रिलीज हो गई है. फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी पूरे देश में नजर आ रही हैं. कहीं लोग आतिशबाजी कर रहे हैं, तो कहीं थिएटर में लोग डांस कर रहे हैं. इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म का पूरा बजट करीब 600 करोड़ रुपये है. जो ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के बजट से भी साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये ज्यादा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म के शुरुआती रिएक्शन भी आ रहे हैं. लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. रजनी का शानदार एक्शन और अक्षय को निगेटिव किरदार में देखना वाकई मजेदार है. फिल्म समीक्षक स्तुति 2.0 की शुरुआती रिव्यू बता रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के टिकट 75 फीसदी तक पहले ही बुक हो चुके थे. साउथ इंडिया में ज्यादातर शो हाउसफुल हैं. वैसे भी रजनीकांत की ऐसी दीवानगी है, कि लोग उनकी फिल्म देखने के लिए आधी रात से ही थिएटर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. उत्तर भारत में इस फिल्म को लेकर इसलिए भी क्रेज है, क्योंकि इस फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 आज रिलीज हो गई है.
निगेटिव किरदार में अक्षय
(फिल्म का पोस्टर)

फिल्म से जुड़ी खास बातें

भारी भरकम बजट वाली इस फिल्म की खासियत इसके ग्राफिक्स है. अक्षय कुमार ने खुद ट्वीट कर बताया था कि फिल्म में दुनिया भर के 3000 से ज्यादा टैक्निशयन ने काम किया है. फिल्म में हॉलीवुड के रोर राड्रिग्ज '2.0' की कॉस्ट्यूम डिजाइन की है. राड्रिग्ज ने 'सुपरगर्ल' और 'डेयरडेविल' जैसी फिल्मों के लिए कॉस्टयूम डिजाइन किया है.

ये फिल्म दुनिया भर में करीब 10500 स्कीन पर रिलीज हुई है. इतने बड़े स्तर पर रिलीज होने वाली यह भारत की पहली फिल्म है.

2.0 रजनीकांत की फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म है, रोबोट 2010 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में रजनी डबल रोल में थे, उनके साथ ऐश्वर्या राय मुख्य किरदार में थीं.

'2.0' ने रिलीज होने से पहले ही करीब 500 रुपये करोड़ की कमाई कर ली है.

ये भी पढ़ें-

रिलीज से पहले ही कैसे करोड़ों कमा लेती हैं फिल्में

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 आज रिलीज हो गई है.
2010 में रिलीज हुई थी 2.0
(फिल्म पोस्टर)

फिल्म के रिलीज होते ही साउथ के कई शहरों में खुशी में लोग आतिशबाजी करते नजर आए.

थिएटर में रजनीकांत की झलक देखते ही उनके फैंस डांस करने लगे, एक थिएटर में तो रजनीकांत के स्क्रीन पर पहली एंट्री देखते ही लोगों ने ऐसा धमाल मचाया कि फिल्म को 3 मिनट के लिए पॉज कर दिया गया.

अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर लगातार अपने रोल के बारे में बता रहे हैं.

पाइरेसी का खतरा, 12000 वेबसाइट्स ब्लॉक

फिल्म के रिलीज से पहले ही मद्रास हाईकोर्ट ने उन 12 हजार वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया, जिन पर तमिल फिल्मों का पाइरेटेड वर्जन दिखाया जाता है.

ये भी पढ़ें-

दीपिका या अनुष्का, किस हिरोइन की शादी का लहंगा सबसे महंगा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×