ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल देव की रील पत्नी दीपिका पादुकोण, ‘83’ का फर्स्ट लुक आया सामने

फिल्म ‘83’ में दीपिका पादुकोण का लुक रिलीज हो गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्म '83' में दीपिका पादुकोण का लुक रिलीज हो गया है. इस फिल्म में दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में कपिल देव बने रणवीर सिंह का लुक पहले ही सामने आ चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका ने अपना लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तस्वीर में दीपिका शॉर्ट हेयर, हाईनेक टॉप में रणवीर सिंह का हाथ थामे हुए नजर आ रही हैं. अपने रोल के बारे में बताते हुए दीपिका ने लिखा.

खेल के इतिहास से सबसे प्रतिष्ठित क्षणों में से एक फिल्म में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण हिस्से को निभाना सम्मान की बात है. पति की प्रोफेशनल और पर्सनल सफलता में पत्नी कितनी अहम भूमिका निभाती है ये मैंने अपनी मां से सीखा है. फिल्म 83 हर महिला को समर्पित है जो अपने पति के सपने को अपने सपनों से पहले रखती है.”
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की हिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर ‘83’ में दिखाई देगी. यह दोनों की साथ में चौथी फिल्म होगी. कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को दीपिका को-प्रोड्यूस कर रही हैं. भारत की 1983 वर्ल्ड कप जीत पर आधारित ये फिल्म मुख्य रूप से कपिल देव की कहानी पर केंद्रित होगी.
फिल्म ‘83’ में दीपिका पादुकोण का लुक रिलीज हो गया है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की हिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर ‘83’ में दिखाई देगी
(फोटो : दीपिका पादुकोण फैनक्लब)

कपिल के किरदार में ढलने के लिए रणवीर सिंह 10 दिन तक दिल्ली में कपिल देव के घर में ही रहे थे. यही नहीं, दिल्ली जाने से पहले रणवीर सिंह ने कपिल देव से धर्मशाला में उनसे क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल में वेस्टइंडीज को मात देकर भारत ने अपना पहला खिताब जीता था. इस ऐतिहासिक जीत की कहानी पर बेस्ड फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान करेंगे और इसे फैंटम फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी. ये फिल्म 10 अप्रैल 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में आएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×