ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ठाकरे’ का ट्रेलर देखकर भड़का ये एक्टर, लगाया घृणा फैलाने का आरोप

सिद्धार्थ ने इसे ‘प्रोपेगेंडा फिल्म’ बताते हुए कहा कि यह दक्षिण भारतीय लोगों के खिलाफ नफरत बेचती है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साउथ के एक्टर सिद्धार्थ ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘ठाकरे' पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. सिद्धार्थ ने ट्रेलर लॉन्च होने के बाद इसे 'प्रोपेगेंडा फिल्म' बताते हुए कहा है कि ये फिल्म दक्षिण भारतीयों के खिलाफ नफरत बेचती है.

‘ठाकरे’ फिल्म शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर बनी बायोपिक है. फिल्म में कई ऐसे डायलॉग हैं, जिन पर भी विवाद खड़ा हो गया है. दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ ने फिल्म के एक डायलॉग पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए उसे भड़काऊ बताया. फिल्म में एक डायलॉग है- लुंगी उठाओ, पुंगी बजाओ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे नाराज सिद्धार्थ ने ट्विटर पर लिखा,

‘ठाकरे फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उठाओ लुंगी बजाओ पुंगी बोला है. ये साफ तौर पर दक्षिण भारतीय लोगों के खिलाफ हेट स्पीच है. इस फिल्म में इस भाषा का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति का महिमामंडन किया जा रहा है. क्या आप प्रोपगेंडा से पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं? नफरत बेचना बंद करें.’
0

सिद्धार्थ ने एक के बाद एक ट्वीट कर फिल्म और नवाजुद्दीन पर निशाना साधा. एक ट्वीट में सिद्धार्थ ने कहा, 'दक्षिण भारत के लाखों लोगों और काम करने के लिए मुंबई आने वाले लोगों के प्रति कोई एकता नहीं दिखाई गई है, जो मुंबई को अच्छा बनाते हैं. #हैप्पी इलेक्शन'

रिचा चड्ढा ने ट्रेलर देखकर दी ये प्रतिक्रिया

एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी फिल्म के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आलोचना करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'अरे ई हमरा फैजल तो बाईपोलर निकला बे!'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, 1960 के दशक में ठाकरे ने दक्षिण भारतीय लोगों को निशाना बनाते हुए उन पर स्थानीय मराठी लोगों की नौकरियां छीनने का आरोप लगाया था. उन्होंने दक्षिण भारतीय लोगों के खिलाफ एक अभियान चलाया था जिसके लिए ये उनका नारा था. ठाकरे के राज के दौरान शिवसेना कार्यकर्ता दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग तक का विरोध करते थे. ठाकरे मुस्लिमों के खिलाफ अपने मुहिमों के लेकर वह हमेशा सुर्खियों में रहे.

'ठाकरे' फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के रोल में दिखाई देंगे. फिल्म को शिवसेना सांसद संजय राउत ने लिखा और प्रोड्यूस किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×