ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पद्मावत’ विवाद से परेशान दीपिका, अब नहीं करेंगी ऐतिहासिक फिल्में

रिलीज के  बाद भी करणी सेना कर रही बवाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' भले ही रिलीज हो गई हो, लेकिन इसका विवाद नहीं थम रहा है. कई राज्यों में अभी भी विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बात से फिल्म के स्टार काफी परेशान हैं. इस विवाद से फिल्म की पद्मावती यानी दीपिका इतनी परेशान हो गई हैं कि उन्होंने ऐतिहासिक फिल्मों में काम ना करने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक इवेंट में दीपिका से पूछा गया कि क्या आप ऐसे ही रोल आगे भी करेंगी तो उन्होंने कहा कि इतना होने के बाद तो वो आगे ऐसे किरदार नहीं निभाएंगी.
रिलीज के  बाद भी करणी सेना कर रही बवाल

दीपिका के रोल से खुश हैं मम्मी-पापा

दीपिका ने बताया कि उनके मम्मी पापा को 'पद्मावत' में देखना काफी आश्चर्चजनक था. उन्होंने बताया कि उनके पैरेंट्स ने वीडियो कॉल किया और वो उनके चेहरे की खुशी देख सकती थीं. दीपिका के पैरेंट्स ने कहा, ''हमें तुम पर गर्व हैं''. हालांकि करणी सेना की तरफ से धमकियां मिलने के बाद दीपिका के पैरेंट्स को फिक्र जरूर थी, लेकिन साथ ही उन्हें ये भी विश्वास था कि उनकी बेटी खुद को संभाल लेगी.

दीपिका को कौन सा सीन सबसे ज्यादा पसंद है?

फिल्म ने दीपिका के रोल को भले ही काफी सराहा गया हो, लेकिन उन्होंने खिलजी और रावल के बीच हुई लड़ाई का सीन का काफी पसंद है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने ऐसे कभी लीडिंग स्टार्स को एक्शन करते नहीं देखा. ये उनके लिए ऐसा था जैसे दोनो हीरो असली में लड़ रहे हों.

पहरे के बीच किया गया ‘पद्मावत’ को रिलीज

फिल्म रिलीज होने से पहले सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की गई. सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. करणी सेना ने देशभर में बंद बुलाया. इस सबके बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत' रिलीज 25 जनवरी को रिलीज की गई.

करणी सेना और राजपूत संगठनों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए कई सिनेमाघरों ने फिल्म को दिखाने से इंकार कर दिया था. हालांकि, जिन सिनेमाघरों में फिल्म लगी, वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें: दीपिका ने राजस्थानी थाली से सेलीब्रेट की ‘पद्मावत’ की सक्सेस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×