बॉलीवुड के स्टंट डायरेक्टर और अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का सोमवार सुबह 85 साल की उम्र में निधन हो गया. शाम को अंतिम संस्कार से पहले कई फिल्मी सितारे उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे. शाहरुख खान, संजय दत्त, महेश भट्ट, सनी देओल समेत कई सितारे अजय देवगन और काजोल के जुहू स्थित घर पर वीरू देवगन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
- 01/06काजोल के करीबी दोस्त शाहरुथ वीरू देवगन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.(फोटो: योगेन शाह)
- 02/06संजय दत्त भी फेमस स्टंट डायरेक्टर को आखिरी विदाई देने पहुंचे.(फोटो: योगेन शाह)
- 03/06सनी देओल अपने भाई बॉबी देओल के साथ नजर आए(फोटो: योगेन शाह)
- 04/06डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी पहुंचे श्रद्धांजलि देने(फोटो: योगेन शाह)
- 05/06डायरेक्टर हरमन बावेजा(फोटो: योगेन शाह)
- 06/06महेश भट्ट(फोटो: योगेन शाह)
वीरू देवगन लंबे समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई के सूर्या अस्पताल में एडमिट थे.
वीरू देवगन की गिनती बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टंट डायरेक्टर्स में की जाती है. उन्होंने 'फूल और कांटे', 'क्रांति', 'हिम्मतवाला' और 'शहंशाह' समेत कई फिल्मों में एक्शन सीन कोरियोग्राफ किए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)