ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या नेशनल अवॉर्ड के हकदार हैं अक्षय? नागरिकता के बाद अब नया सवाल

अक्षय कुमार कनाडाई नागरिक, तो क्या मिल सकता है इंडिया का नेशनल अवॉर्ड?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की नागरिकता को लेकर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ था कि अब सवाल उठने लगा है कि क्या वो नेशनल अवॉर्ड पाने के हकदार हैं? शुक्रवार, 3 मई को अक्षय ने ट्विटर पर अपनी कनाडाई नागरिकता को लेकर सफाई दी थी.

वहीं, अब स्क्रीनराइटर अपूर्व असरानी ने सवाल उठाए हैं कि भारतीय नागरिक न होने के कारण क्या वो नेशनल अवॉर्ड पाने के लिए एलिजिबल हैं? अक्षय को 2017 में 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुद नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके अपूर्व असरानी ने ट्विटर पर लिखा,

‘ये काफी अहम सवाल है. क्या कनाडाई नागरिक भारतीय नेशनल अवॉर्ड के लिए योग्य हैं? जिस साल (2016) अक्षय कुमार ने ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड जीता, उस साल हमें ‘अलीगढ़’ के लिए मनोज वाजपेयी के जीतने की उम्मीद थी. अगर ज्यूरी/मंत्रालय ने कुमार के मामले में कोई गलती की है, तो क्या इसमें सुधार किया जाएगा?’
0

जायज है अक्षय कुमार का अवॉर्ड

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स देने वाले संगठन डायरेक्टोरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल के मुताबिक, दूसरे देश के फिल्म प्रोफेशनल्स और टेक्नीशियन को अवॉर्ड मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर उठ रहे इन सवालों का जवाब फिल्म डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने दिया. राहुल ढोलकिया नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की ज्यूरी का हिस्सा रह चुके हैं. अवॉर्ड के नियमों की फोटो शेयर करते हुए ढोलकिया ने लिखा, 'नेशनल अवॉर्ड पर सफाई- दूसरे देश के नागरिक भी नेशनल अवॉर्ड पा सकते हैं. ये कनूनी है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय की नागरिकता पर उठ रहे सवाल

अक्षय कुमार की नागरिकता को लेकर तब भी सवाल खड़े हुए थे, जब मुंबई में उन्हें किसी पोलिंग बूथ पर नहीं देखा गया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछने लगे थे देशभक्ति की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले अक्षय ने वोट देकर नागरिक होने का फर्ज क्यों नहीं निभाया.

इन सवालों के जवाब में अक्षय ने अपनी सफाई में कहा कि उनके पास कनाडाई नागरिकता है और इस बात को उन्होंने कभी नहीं छिपाया.

मेरी नागरिकता पर बेवजह लोगों की रूचि और नेगेटिविटी मैं समझ नहीं पा रहा हूं. मैंने कभी कैनेडियन पासपोर्ट होने की बात न छिपाई है और न ही नकारा है. ये बात भी उतनी ही सच है कि मैं पिछले 7 सालों में कभी कनाडा नहीं गया. मैं इंडिया में काम करता हूं और यहीं सारे टैक्स भरता हूं.’
अक्षय कुमार, एक्टर

अपनी नागरिकता को निजी मामला बताते हुए अक्षय ने कहा था कि इसका बेवजह विवाद में घसीटा जाना निराशजनक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर ने कहा- भारतीय नागरिक नहीं, तो देशभक्ति का पाठ न पढ़ाएं

हालांकि अक्षय की सफाई के बाद भी ये मामला थमा नहीं. ट्विटर यूजर्स ने अक्षय को ताना मारते हुए कहा कि वो खुद भारतीय नागरिक नहीं हैं, इसलिए दूसरों को देशभक्ति का पाठ भी न पढ़ाएं.

एक यूजर ने लिखा, 'हम आपका दर्द समझ सकते हैं. कनाडाई नागरिक होते हुए आपको इंडिया के लिए अपना प्यार जताना पड़ रहा है. लेकिन आपको मालूम है, ऐसे कई भारतीय हैं जिन्हें उनके धर्म और विचारों के कारण रोज देश के लिए अपना प्यार दिखाना पड़ता है. और नफरत भरा ये माहौल उन्होंने बनाया है जिसका आप प्रचार करते हैं.'

अक्षय कुमार की नागरिकता को लेकर ये पूरा विवाद पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने के बाद शुरू हुआ था. अक्षय ने पीएम के घर पर उनका नॉन-पॉलिटिकल इंटरव्यू लिया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना की गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×