ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय ने लिया PM मोदी का इंटरव्यू, पूछा-परिवार को मिस नहीं करते?

अक्षय ने कहा कि पीएम का ये इंटरव्यू एकदम नॉन-पॉलिटिकल है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्मी गलियारों में उड़ रही अफवाहें आखिर सच निकलीं. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू लिया है. अक्षय ने इंटरव्यू से दो छोटी क्लिप रिलीज कर इस बात की जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘जब पूरा देश चुनाव और राजनीति की बात कर रहा है, ये थोड़ा आराम है. हमारे पीएम के साथ नॉन-पॉलिटिकल इंटरव्यू कर गर्व महसूस कर रहा हूं.’

अक्षय कुमार का कहना है कि ये इंटरव्यू एकदम नॉन-पॉलिटिकल है. इस वीडियो में भी अक्षय पीएम से पूछ रहे हैं कि क्या उनका अपनी मां, भाई के साथ रहने का मन नहीं करता?

इसपर पीएम कहते हैं कि उन्होंने काफी कम उम्र में अपना घर छोड़ दिया था.

अक्षय कुमार ने दूसरे वीडियो में पीएम से पूछा, ‘क्या हमारे प्रधानमंत्री आम खाते हैं?’ अक्षय और पीएम इस वीडियो में एक-दूसरे को चुटकुले सुनाते नजर आ रहे हैं.

ये इंटरव्यू पीएम के दिल्ली स्थित घर, 7, लोक कल्याण मार्ग पर लिया गया है. पीएम के साथ अक्षय कुमार का ये इंटरव्यू न्यूज एजेंसी एएनआई पर बुधवार सुबह टेलीकास्ट होगा.

अक्षय ने ट्वीट से दिया था हिंट

अक्षय कुमार ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा था कि वो कुछ नया करने जा रहे हैं जिसे लेकर वो काफी नर्वस हैं. इस ट्वीट के बाद लोग ये कयास लगाने लगे कि अक्षय बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं, लेकिन अक्षय ने खुद ही थोड़ी ही देर के बाद एक और ट्वीट कर साफ कर दिया था कि वो चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं.

इसके बाद खबरें आईं थीं कि अक्षय का ये नया काम पीएम के साथ लिया गया इंटरव्यू है.

अक्षय कुमार का झुकाव हमेशा से पीएम मोदी की तरफ दिखता रहा है. कई मौकों पर वो सरकार की योजनाओं की तारीफ करते रहे हैं. मोदी सरकार के अभियान स्वच्छ भारत पर अक्षय ने ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ फिल्म भी बनाई थी, जिसकी खुद पीएम ने तारीफ की थी.

पीएम मोदी रेडियो पर ‘मन की बात’ प्रोग्राम में भी अक्षय कुमार की फिटनेस की तारीफ कर चुके हैं

अक्षय भी कई बार फिल्म इंडस्ट्री की समस्याओं के सिलसिले में पीएम से मिलते रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×